Monday, November 25

रक्सौल स्थित हजारीमल स्कूल में 30 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू,विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया हौसलाफजाई!

रक्सौल।( vor desk )।शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय (+2 ) में अस्थाई कोविड केयर सेंटर” गुरुवार से संचालन में आ गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद डॉ0 संजय जायसवाल के पहल से ऑक्सीजन ,निःशुल्क भोजन समेत आवश्यक सुविधाओं से युक्त 30 बेड वाले इस हॉस्पिटल की शुरुवात कमजोर व निर्धन वर्ग के इलाज के लिए शुरू किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने दोपहर में हॉस्पिटल पहुंच कर निरीक्षण किया। कोरोना महामारी से प्रभावित मरीजों के लिए चिकित्सा व्यवस्थाओं व अन्य इंतजाम को देखने लिए व इस गम्भीर समय मे मरीजों का इलाज कर रहे
चिकित्सकों,नर्सिंग स्टाफ व अस्पताल के प्रबंधन तथा सफाई कार्मिको का उन्होंने हौसला अफजाई भी किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि डंकन होस्पिटल व एसआरपी हॉस्पिटल में कोविड केयर सेंटर में सरकारी दर पर इलाज हो रहा है,लेकिन, इस हॉस्पिटल को कमजोर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया,ताकि,उन्हें अच्छी सुविधा मील सके।कोविड से उनकी जान न जाये।

उन्होंने कहा कि इस कोविड अस्पताल में संसाधन व उपचार के लिए जरूरी चीजों के लिए जो भी जरूरत होगी,उसका खर्च मेरे कोष से वहन होगा।इसके लिए मैंने डीएम को अपनी अनुसंशा भेज दी है।

इधर, इस दौरान एसडीओ आरती ने भी 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।साथ ही ब्लीचिंग व सैनिताइज व साफ सफाई में लापरवाही को ले कर फटकार भी लगाई।

जबकि,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर इलाज के लिए हॉस्पिटल रेडी हो गया है। फिलहाल 25 बेड लगा दिया गया है।संक्रमित्तों को यहां भर्ती कर हर सम्भव इलाज किया जाएगा।वहीं,जरूरत पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर पर रेफर भी किया जाएगा।
मौके पर एएसपी शैशव यादव, एलआरडीसी राम दुलार राम,कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द,सीओ विजय कुमार,रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एसके सिंह, डॉ0राजेन्द्र प्रसाद, डॉ0 अजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबन्धक आसिष कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,कम्प्यूटर अमरनाथ, भजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई० जितेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी राजकुमार गुप्ता,नगर पार्षद रवि गुप्ता ,सन्नी पटेल के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!