नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ0 शमीम अहमद ने बुधवार को छौड़ादानो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान कोरोना से संबंधित इलाज, दवा तथा टीकाकरण का जायज़ा लिया।और पीएचसी प्रभारी डॉ0 अहमद कमाल को आवश्यक निर्देश भी दिया।कहा कि संक्रमितों के इलाज में कोई कोताही नही होंनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी चीजें आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवा दिया गया है, कोई भी लक्षण आने पर अपने प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवाए।कोई दिक्कत हो तो फौरन सूचित करें।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में घबरायें नही, चम्पारण में ऑक्सिजन की कमी नहीं है। रेडिसमवीर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है
एक दो दिन में उम्मीद करते हैं कि वो भी उपलब्ध करवा देंगे।
उन्होंने कोविड 19 के संक्रमण से खतरे से बचने के लिए आगाह करते हुए कहा कि सतर्क रहें, आपके परिवार, पड़ोस, और गाँव मे दूसरे राज्य से आने वालों लोगों को घर मे आइसोलेट करें।सभी ग्रामवासी एक कमिटी बना कर इस पर ध्यानपूर्वक कार्य करें अन्यथा गांव में भी भयंकर रूप धारण कर सकता है।