रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में कोविड संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।इस बीच फिर शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उपचाररत कोरोना संक्रमित नेपाली व्यापारी की मौत हो गई है।बताया गया है कि पिछले दिनों संक्रमित होने के बाद वीरगंज के उक्त संक्रमित 65 वर्षीय व्यापारी को यहां भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के क्रम में रविवार की देर शाम मौत हो गई।
इसकी पुष्टि रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने की है।
इधर,उन्होंने बताया कि रक्सौल में सोमवार को कोविड जांच में रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल में 14 व शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी हॉस्पिटल में 2 संक्रमित्त मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों के मुताबिक,अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 367 पहुँच गई है।जबकि, रक्सौल में 4 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।जबकि गैर आधिकारिक सूत्रों की माने तो इसके अलावे 4 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।हालाकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है।सूत्रों ने बताया कि इसमे तीन मौत ग्रामीण क्षेत्रों में हुई है।सोमवार को भी इसमे एक मौत बुजर्ग की हुई मौत शामिल है।कोविड टेस्ट के नही बढ़ने व सर्वे-कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में तेजी नही आने से भी स्थिति विपरीत होती जा रही है।
इधर,जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि रक्सौल में डेडिकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल बने एसआरपी में 33 बेड पर 13 व डंकन में 10 पर 10 संक्रमित इलाज हेतु एडमिट हैं।