रक्सौल।( vor desk )।कोरोना बीमारी के प्रकोप से लोग अभी राहत की सांस भी नही लिए कि इसी बीच मुर्गियों में अज्ञात बीमारी से हो रही मौत ने सनसनी फैला दिया है। रामगढ़वा प्रखण्ड के अमोदेई के नजदीक पचौडिटोला गांव में अचानक से हजारों मुर्गियां मरने लगी हैं। मुर्गी फर्म के मालिक लालबाबू अंसारी ने लापरवाही करते हुए सभी मरे हुए मुर्गियों को गाँव के बगल में बगीचे में फेंक दिया । कुछ मुर्गी अभी भी फर्म में मरे पड़े है। सुबह टहलने निकले गाँव के लड़कों को मरे हुए मुर्गियों के दुर्गंध से पता चला। तब गाँव के लड़कों ने मुर्गी फार्म के मालिक को उसे ढकने को कहा।
आननफानन में फर्म के मालिक ने आधा अधूरा ढंक कर खानापूर्ति कर दिया । अभी भी आसपास बहुत से मरे हुए मुर्गी बिखरे पड़े है। गाँव को लोगो को मरे हुए मुर्गी के दुर्गंध से रहना मुश्किल हैं।
इतने सारे मुर्गियों के मरने के बाद आशंका जताई गई है कि इनकी मौत बर्ड फ्लू बीमारी से हो रही है।हालांकि,जानकार इसे रानीखेत बीमारी का नाम दे रहे हैं। लेकिन अभी तक पशुपालन विभाग से कोई जांच नही हुआ है।ग्रामीण सोनू कुमार समेत अन्य ने मामले की जांच कर उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।(रिपोर्ट:लव कुमार)