रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अनुमंडल प्रशासन के साथ रक्सौल चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक बैठक आयोजित हुई ।जिसमे बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए निवेदन किया गया की रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के सभी बाजार प्रति सप्ताह 2 दिनों के लिए स्वत बंद रखें। रक्सौल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता के द्वारा इस को सकारात्मक रूप में लेते हुए कहा गया कि सोमवार एवं मंगलवार को रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के सभी बाजारों को बंद रखा जाएगा। जिससे करोना के प्रसार पर रोक लगाया जा सके।
उक्त बैठक क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमे उन्होंने व्यवसायियों से आग्रह किया कि स्थिति खराब होने से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है,इसलिए व्यवसायी अपने दायित्व को समझें और कोविड गाइड लाइंस के अनुपालन के साथ कोविड चेन तोड़ने के लिए आगे आएं।
बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक शिव पूजन प्रसाद, अध्यक्ष अरुण गुप्ता,सचिव राजकुमार गुप्ता,समेत विश्वनाथ प्रसाद,शिव शंकर प्रसाद ,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश संयोजक राजकुमार गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, के साथ ही अनुमंडल प्रशासन के तरफ से अनुमंडल पदाधिकारी आरती कुमारी ,नगर कार्यपालक पदाधिकारी आनन्द गौतम, कार्यपालक दंडाधिकारी सन्तोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्दीप सौरभ, अंचलाधिकारी विजय कुमार , थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर आदि उपस्थित थे।