रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में बुधवार की देर शाम एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को तुमड़िया टोला वार्ड नम्बर 2 स्थित माइक्रो कंटोमेन्ट जोन में मेडिकल टीम की जांच में उक्त बुजुर्ग समेत दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।इसी क्रम में देर शाम अचानक एक संक्रमित की तबियत बिगड़ी और मौत हो गई।
मृतक सेवा निवृत्त शिक्षक योगेंद्र ओझा( 83 ) बताये गए हैं।जो मूल रूप से रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भटवलिया के रहने वाले थे।
मृतक के पोता अक्षय कुमार ओझा ने बताया कि विगत दिनों से उन्हें सर्दी,खांसी ,बुखार था।जिसका इलाज चल रहा था।बुधवार को मेडिकल टीम आई थी,जिसमे कोविड की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।शाम को अचानक तबियत बिगड़ी और उनकी मृत्यु हो गई।
इधर,पूछे जाने पर रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि जांच में पॉजिटिव आने के बाद तक मरीज स्टेबल थे।शाम में उनकी मौत हुई है।जांच कराई जा रही है कि मौत का कारण क्या है।उन्होंने बताया कि बीमार होने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल नही लाया था ,न इन्फॉर्म किया ।
बताया गया कि डॉ मुराद आलम के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने वहां 15 लोगों की कोविड जांच की थी।जिसमे कुल 2 लोग संक्रमित पाए गए।
बता दे कि सोमवार की देर शाम शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में आदापुर के आंध्रा निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।वही,भवानीपुर व भेड़िहारी गांव के भी एक संक्रमित की मौत होचुकी है।
ईधर,कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।बुुधवार को रक्सौल में कुल 21 संक्रमित मिले हैं।जिसमे डंकन हॉस्पिटल में 11,रक्सौल पीएचसी में 8 व एसआरपी हॉस्पिटल में 3 संक्रमित मिले।इसको ले कर अब तक कुल संक्रमित की संख्या 272 पहुंच गई है।वहीं,13 कंटोमेन्ट जोन बनाये गए हैं।कंटोमेन्ट जोन में कुल संक्रमित की संख्या 55 बताई गई है।
वहीं, डीसीएचसी अंतर्गत डंकन में 4 व एसआरपी में 13 लोग इलाज के लिए भर्ती हैं।