रक्सौल।( vor desk )।वीरगंज में मंगलवार को इलाज के क्रम में फिर एक संक्रमित्त की मौत हो गई।जिला प्रशासन कार्यालय के प्रशासकीय अधिकृत विनय कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति हाल ही में भारत से लौटा था,जिसकी आरटीपीसीआर जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी।उन्होंने बताया कि वीरगंज के बहुवरी वार्ड 14 निवासी उक्त 57 वर्षीय व्यक्ति की नारायणी व्योधा हॉस्पिटल में उपचार के क्रम में मंगलवार की सुबह मौत हो गई।उन्होंने बताया कि पिछले दस दिनों में वीरगंज में 4 पुरूष व एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।अब तक पर्सा जिला में कुल मौत की संख्या 58 पहुंच गई है।
इधर,सोमवार को कोविड जांच में वीरगंज में संक्रमित मिले।जबकि, मंगलवार को 91 संक्रमित हुए हैं।लगातार संख्या बढ़ने से खौफ है।
वीरगंज बॉर्डर पर कड़ाई:भारत में आयोजित हुए कुम्भ व कोलकाता से आने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही है।स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर आर्म्ड पुलिस फोर्स व हेल्थ कैम्प की मेडिकल टीम लगातार जांच में जुटी है।इधर,वीरगंज पुलिस ने मास्क जांच अभियान में सोमवार को442 लोगो को जुर्माना किया और कुल 44 हजार 200रुपये वसूल किये।इसी तरह मंगलवार को 289 लोगों को जुर्माना किया गया।
इसकी पुष्टि करते हुए वीरगंज पुलिस के प्रवक्ता ओम प्रकाश खनाल ने बताया कि कोविड गाइड लाइंस के अनुपालन के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।