Monday, November 25

कोविड टिकाकरण में बेकाबू भीड़ से हो रही परेशानी,स्वास्थ्यकर्मी खतरे में!

रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को महज 150 लोगो को कोविड का टीका दिया गया।दोपहर बाद टिका खत्म हो जाने से लोगों को वापस लौटना पड़ा।लोगों में इस कारण नाराजगी दिखी।इसमे प्रथम व दूसरा डोज लेने पहुंचे लोग शामिल थे।

इस बीच भाजपा नेता ओम प्रकाश मिश्र ने कोविड का दूसरा टिका लिया ।उन्होंने कहा कि टिका लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।इसलिए टिका अवश्य लेना चाहिए।वहीं,युवा मनीष कुमार ने अपनी मां के साथ कोविड टिका का पहला डोज लिया।उन्होंने कहा कि निःशुल्क टिका लगना एक उपलब्धि है।टिका सबको लगवाना चाहिए।

इधर,रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि जिला से टीका नही आने से स्टॉक शून्य हो गया है।हालांकि, देर शाम आपूर्ति हुई। ऐसे में आज बुधवार को 400 डोज उपलब्ध होने के बाद 400 लोगों को टिका लगेगा।

उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला/ पुरुष का कोविन टीकाकरण का कार्य निम्नलिखित स्थान पर होगा:
1:- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,:-रकसौल, ( 200 डोज लाभाथीॅ हेतु )
2:- स्वास्थ्य उप केन्द्र,सेमरी.
( सौनाहा बाजार, सामुदायिक भवन)
( 200 डोज लाभाथीॅ हेतु )
समय-10:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा।

कोरोना संक्रमण का खतरा:टिका लेने पहुंचने वाले लोगों की भीड़ बेकाबू हो रही है।इससे रजिस्ट्रेशन व डाटा इन्ट्री में काफी समस्या बन रही है।वहीं,स्वास्थ्य कर्मी खुद खतरे में हैं।इस बीच,एक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के संक्रमित्त होने से भी भय व्याप्त है।बताते हैं कि अहले सुबह से ही भीड़ लग जाती है।एसएसबी जवानों के एक ही काउंटर पर पहुचने से समस्या और बढ़ जाती है। गार्ड उमेश कुमार ने स्वीकार किया कि मना करने पर भी लोग नही मानते ,जिससे विपरीत स्थिति उतपन्न हो जाती है।सैकड़ो लोगों की भीड़ के कारण अस्त व्यस्त स्थिति में टिकाकरण का कार्य चल रहा है।स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने व सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के लिए गार्ड को तैनात किया गया है।साथ ही जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!