Monday, November 25

रक्सौल में इलाज के क्रम में एक कोरोना संक्रमित की मौत,फिर मिले 36 संक्रमित!

रक्सौल।( vor desk )।सीमावर्ती रक्सौल में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित होने लगी है।शहर के एक हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है।इससे दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक,सोमवार की देर रात्रि इलाज के क्रम में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है।मिली जानकारी के मुताबिक,शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एक हॉस्पिटल में आदापुर थाना क्षेत्र आंध्रा गांव निवासी संक्रमित आनंद बिहारी सिंह की मौत हो गई।

इसकी पुष्टि पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने की है।

इधर,मंगलवार को हुई कोविड जांच का आंकड़ा भी डराने वाला रहा।रक्सौल में कुल 36 संक्रमित मिले हैं।

इसकी जानकारी देते हुए कोविड के नोडल पदाधिकारी सह पीजीआरओ आनन्द प्रकाश ने बताया कि रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल में 24 ,एसआरपी हॉस्पिटल में 11 व पीएचसी में 1 संक्रमित मिले हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक रक्सौल में कुल संक्रमितों की संख्या 251 पहुंच गई है।जबकि, यहां प्रखण्ड स्तर पर पांच कंटोमेन्ट जोन बनाया गया है।जबकि, कंटोमेन्ट जोन में कुल संक्रमितों की संख्या 134 है।

उधर,आदापुर प्रखण्ड के भवानीपुर मौजे गांव के वार्ड सं.05 में कोरोना के पांव पसारने की खबर से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प है।कोरोना से आठ दिनों के अंदर एक व्यक्ति एनुल हक( 60 )की मौत होने के साथ ही दर्जनों लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिल रही है।जानकारी के मुताबिक,गांव के उक्त व्यक्ति की एमजेके हॉस्पिटल में मौत के बाद शव के पहुंचने पर सुपुर्द -ए -खाक करने के दरम्यान परिजनों ने पीपीई किट खोल स्नान कराकर शव को दफन करने की सूचना मिली ।सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया।बीडीओ ने पूरे गांव के लोगों की जांच का आदेश दिया है।आदापुर पीएचसी प्रभारी संजय गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल टीम सक्रिय हो गई है।लेकिन, अब तक जांच में संक्रमण या पीपीई किट खोलने की पुष्टि नही हुई है।

उधर,दिल्ली में आदापुर के भेड़िहारी निवासी 35 वर्षीय मनोज प्रसाद की मौत हो गई।शव गांव पहुचते ही हड़कम्प हो गया।मेडिकल टीम इसको ले कर भी सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!