रक्सौल।(एक संवाददाता )।भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल व रक्सौल भाजपा बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा कुशवाहा ने शनिवार को रक्सौल व आदापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कोबिड -19 टीकाकरण केंद्र पर चल रहे कोविड टीकाकरण का जायजा लिया ।इस दौरान सेंटर पर चल रगे टीकाकरण के क्रम में रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण की स्थिति का अवलोकन किया।साथ ही टिका लगवाने आये लोगो से बात चीत कर हाल जाना। कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग टीका लगवाए ।यह स्वदेशी टीका पूरी तरह सुरक्षित है। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक एस के सिंह से टिकाकरण अभियान के सम्बंध में बात चीत कर पूरी जानकारी ली ।
।उपाधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि केंद्र के अलावे कोबिड टीकाकरण के लिये चार टीमें काम कर रही है ।प्रतिदिन करीब एक हजार लोगो को टिका लगाया जा रहा ।जो संसाधन उपलब्ध है उसमें बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है । सांसद श्री जयसवाल ने कोबिड टीकाकरण के कार्य के प्रति संतोष ब्यक्त करते हुवे कार्यो की सराहना की साथ ही प्रतिदिन और संख्या बढ़ाने की बात कही ।उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे है कि टीका की कमी हो रही है,जो गलत है।टीका की कमी नही है। भारत सरकार के पास पर्याप्त टीका है।भारत मे जो टीकारण हो रही है ,पूरे विश्व मे मिशाल है। सांसद श्री जायसवाल ने लोगो से मास्क लगाने ,शारीरिक दूरी का पालन करने व कोरोना के मद्देनजर सरकार के दिये गए गए दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।वहीं,उपाधीक्षक डॉ0 एसके सिंह समेत ,डॉ0 अमित जायसवाल, स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार ,कम्प्यूटर
अमरनाथ प्रसाद को निर्देशित किया कि कोविड गाइडलाइंस के अनुपालन कराने के साथ ही टिकाकरण की संख्या बढ़ाएं।भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि टिकाकरण को सफल बनाने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करें और महा अभियान चलाए।
इसके उपरांत सांसद श्री जायसवाल व बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा कुशवाहा ने आदापुर अस्पताल का भी निरीक्षण किया।वही कोरोना को ले सरकार के दिये गए निर्देशों का पालन करते हुवे रक्सौल में आरसीडी के द्वारा होने वाले सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। साथ ही कार्यपालक अभियंता ई राजकिशोर प्रसाद को कार्य प्रारंभ करने का आदेश दे दिया गया ।इस मौके पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो डॉ अनिल कुमार सिन्हा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई जितेंद कुमार,भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी राजकुमार गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय,भाजपा नेता गुड्डू सिंह,प्रो0 शंकर ठाकुर, प्रो 0 मनीष दुबे,,पूर्व मुखिया अजय पटेल,इंद्राशन पटेल,बिपिन मिश्र,कन्हैया सर्राफ,नगर पार्षद रवि गुप्ता,देशबंधु गुप्ता,कमलेश कुमार,शमसुद्दीन आलम, मृत्युंजय सिंह,हरि सिंह, प्रो शंकर ठाकुर, धर्मराज साह,बृजकिशोर कुशवाहा, बच्चा कुशवाहा, राजन कुशवाहा,प्रवीर रंजन ,प्रवीण सिंह आदि लोग मौजुद थे।