अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने किया था बूचड़खाना के लिए खरीद की गयी जमीन में अनियमितता की जांच
शहर के पंकज चौक के समीप बूचड़खाना सह मार्केटिंग कम्प्लेक्स के लिए 3 कठ्ठा साढ़े बारह धुर जमीन की गई खरीदारी
विपक्ष के 9 पार्षदों ने डी एम को लिखित शिकायत देकर जमीन खरीदगी में लगाया था अनियमितता का आरोप
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल नगर परिषद द्वारा शहर के पंकज चौक के समीप बूचड़ खाना सह मार्केटिंग कौम्पेक्स की साढ़े तीन कट्ठा बारह धुर जमीन खरीद में अनियमितता व बिना जमीन निबंधन के शेड के लिए निविदा जारी करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। परिषद द्वारा जिलाधिकारी शीर्षत कपिल कपिल अशोक ने अवर निबंधक रक्सौल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रक्सौल एवं अध्यक्ष नगर परिषद रक्सौल से स्पष्टीकरण की मांग की है।
जिलाधिकारी ने वार्ड 7 के पार्षद चीनी राम एवं अन्य सात व्यक्तियों द्वारा समर्पित परिवार पत्र पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, पूर्वी चंपारण मोतिहारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी, एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता रक्सौल द्वारा कराई ।
जांच दल के द्वारा 15 वित्त आयोग की राशि से भूमि क्रय करने से राशि विचलन होना, एकरार के आधार पर पांच करोड़ संतानवे लाख रुपये का भुगतान करने से भारी वित्तीय अनियमितता की बात प्रमाणित पाते हुए अनुशासनिक एवं विधि सम्मत कार्रवाई हेतु अनुशन्सा किया गया है।
जांच दल के अनुशंसा के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त पदाधिकारीयो एवं अध्यक्ष से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई करने हेतु विभाग को प्रेषित कर दिया जाएगा।
बता दे कि इसमें करीब 14 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है।मूल्य में अंतर कर घोटाले व पहुंच पथ की दिक्कत समेत अन्य मसलों पर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति काशी नाथ प्रसाद,पार्षद रवि गुप्ता,घनश्याम प्रसाद आदि ने एक स्वर से जानकारी देते हुए जांच टीम को घोटाले की कहानी सुनाई थी।इसके बाद नगर परिषद की बोर्ड बैठक हुई,जिसमे जम कर बवाल हुआ।
इधर, चर्चा है कि इस मामले की लीपापोती के लिए पटना स्तर पर लॉबिंग शुरू है।वहीं, नोनेयाडीह में भी भूमि खरीद में घोटाले की चर्चा हर जुबान है।( रिपोर्ट:लव कुमार )