नक्सलियों की मिट्टी पर सफलता का परचम लहराया।
रक्सौल/छौड़ादानो।( vor desk )। मिट्टी को भी अगर खाद-पानी मिले तो सोने पैदा कर सकती है।कुछ ऐसे ही कहावतों को चरितार्थ करती छौड़ादानों की पूजा कुमारी ने भारत-नेपाल के सुदूर देहाती गांव पिपरा को गौरवान्वित करने का मौका दिया है।
कभी यह गांव सूबे बिहार में हिंसक नक्सली वारदातों को लेकर सुर्खियों में रहता था,लेकिन सोमवार को इस गांव की बेटी के कृतित्वों को लेकर सूबे बिहार में चर्चा का केंद्रबिंदु बन गया है,क्योंकि इस गांव के प्रभुशरण ठाकुर की बेटी पूजा कुमारी सिमुतल्ला विद्यालय से 484 अंकों से मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण कर सूबे बिहार में प्रथम स्थान हासिल की है।
इसे लेकर गांव के ही पूर्व मुखिया व अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल के अध्यक्ष मथुरा राम की प्रतिक्रिया-एक पत्थर की भी तकदीर संवर सकती है शर्त ये है कि उसे सलीके से तराशा जाये, मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है अनुकरणीय रही है।इलाके के लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी सकारात्मक रही है।मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बनकर पूजा ने इस सुदूर व पिछड़े इलाके में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
जानकारी के मुताबिक,प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पिपरा गांव निवासी पूजा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में टॉपर में अपनी जगह बनायी है। पूजा सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छात्रा थी। पूजा के पिता प्रभुशरण ठाकुर धरहरी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं। वे फिलहाल सीआरसीसी के प्रभार में भी हैं। पूजा की माता अनिता देवी गृहिणी हैं। पूजा के पिता प्रभुशरण ठाकुर ने बताया कि पूजा को 484 अंक मिले हैं। पूजा नीट की तैयारी कर रही है। उसका कहना है कि वह डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है। पूजा अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को देती है। पूजा का रिजल्ट सुनकर धरहरी मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त एचएम नवल किशोर सिंह फूले नहीं समा रहे हैं।
भावविह्वल नवल किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें गर्व है कि धरहरी मध्य विद्यालय में उनके कार्यकाल एवं सानिध्य में पढ़ीलिखी पूजा आज स्टेट टॉपर हुयी है। श्री सिंह ने बताया कि पूजा की विलक्षण प्रतिभा देख कर ऐसा लगता था कि पूजा अच्छा करेगी यह तो वह जानते थे। लेकिन गांव देहात खासकर नक्सली माटी की उपज स्टेट टॉपर करेगी यह उन्होंने सोंचा भी नहीं था।
पूजा की सफलता उनके एवं विद्यालय परिवार के लिये गर्व की बात है। पूजा के टॉपर होने पर बधाइयां देने वाले का तांता लगा हुआ है। बधाइयां देनेवाले वालों में पत्रकार सोमेश्वर वर्मा,जनार्दन प्रसाद यादव,नवल किशोर सिंह,प्रेम चंद्र प्रसाद,ओमप्रकाश प्रसाद, शंभु शरण ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल हैं।