रक्सौल।( vor desk)।यह आम धारणा रही है कि शराब पिने से कोरोना नही होता।लेकिन,रक्सौल में एक शराबी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस के भी हाथ पॉव फूल गए।क्योंकि, शराबी को गिरफ्तार करने से मोतिहारी न्यायिक हिरासत में ले जाने तक की प्रक्रिया में जुटे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को कोरोना संक्रमित होने का भय सताने लगा है।
वहीं, रक्सौल थाना को आनन फानन में सैनिटाइज किया गया है।
दरअसल, 2 अप्रैल यानी शुक्रवार को शराब पिने के आरोप में रक्सौल थाना की पुलिस टीम ने रक्सौल के गम्हरिया निवासी उनिल कुमार ( बदला नाम )को गिरफ्तार कर मोतिहारी जेल भेज दिया था।
इस क्रम में उसकी मेडिकल कराई गई। मोतिहारी सदर अस्पताल मे जेल प्रसाशन द्वारा करायी गयी मेडिकल जांच में कोरोना पोजेटिव की पुष्टि हुई।जिसके बाद मोतिहारी से ले कर रक्सौल पुलिस के अधिकारियों मे खलबली मच गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियुक्त उनिल को कोरोना के उपचार के लिए मोतिहारी स्थित आइसोलेशन मे रखा गया है।
रक्सौल के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशीभूषण ठाकुर ने बताया कि रक्सौल थाना के वैसे सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी की कोरोना जांच कराई जाएगी,जो उनिल को लेकर मोतिहारी गए थे।