Saturday, November 23

जन जागरण अभियान के बाद ‘स्वच्छ रक्सौल’ के अध्यक्ष रणजीत सिंह आमरण अनशन पर

चौथे दिन टूटी नगर परिषद की नींद,मान मनौव्वल को पहुचे टीम को झेलनी पड़ी नाराजगी

रक्सौल।(vor desk )। स्वच्छ रक्सौल संस्था के द्वारा रक्सौल की जन समस्याओं के निदान हेतु 14 सूत्री मांग को ले जारी आंदोलन को जन समर्थन के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया।वहीं,चार दिनों से जारी अनवरत धरना रविवार से आमरण अनशन में तब्दील हो गया। इसको ले कर प्रशासनिक महकमे में बेचैनी देखी गई।रक्सौल नगर परिषद के सभापति उषा देवी के पति रामनिवास भारती ,उप सभापति पति काशी नाथ प्रसाद,नगर पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा, रवि गुप्ता,राजकिशोर प्रसाद समेत अखिलेश दयाल ने स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह से धरना स्थल पर मुलाकात की।व समस्याओं के समाधान के लिये 8 – 10 दिनों की मोहलत मांगी। हालांकि, उन्हें आंदोलन कारियों के नाराजगी का सामना करना पड़ा।बाद में बोर्ड की बैठक में मांगो के निदान की ठोस पहल के आश्वासन के साथ उन्हें लौटना पड़ा।रणजीत सिंह ने साफ कहा कि मांगो को पूरा कीजिये।तब बात कीजिए। इधर,जन जागरण अभियान में अरविंद जैसवाल, ओम कुमार साह, अनिला तिवारी, श्रवण कुमार , बीरेंद्र दास, अंकित कुमार, राजू आलम , म नेहाल , पवन तिवारी, अफताब आलम, म नासिर, सन्तोष दास, ददन महतो, म0 आलम इत्यादि ने रक्सौल वासियों से जन समर्थन देने की मांग की।सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत गुप्ता ने कहा कि रणजीत सिंह को तन मन धन से समर्थन देने की जरूरत है।इधर,छात्र जनाधिकार परिषद से जुड़े छात्र नेताओं ने भी धरना पर बैठ कर नैतिक समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!