रक्सौल।( vor desk )।डीएसपी सागर कुमार झा के नेतृत्व में आदापुर व दरपा थाना की पुलिस टीम ने रक्सौल अनुमंडल के दरपा थाना क्षेत्र से 31 मार्च (बुधवार) की सुबह हुई दो लाख दस हजार रुपये व बाईक लूट की घटना के महज चौबीस घंटे में लूट की रकम के साथ तीन लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने अपराधियों के पास से दो कट्टा,पांच कारतूस व लूट की एक लाख अस्सी हजार नकद रकम भी बरामद किया है.
पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि व्यवसायी लूट कांड को ले कर दर्ज कांड संख्या 37/21को ले कर गठित पुलिस टीम ने उक्त गिरफ्तारी की गई थी,जिसे उक्त सफलता मिली है.
पुलिस के मुताबिक,घटना की सूचना मिलते हीं नाकेबंदी कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया गया था.पुलिस पुरी तरह से सक्रिय थी.तभी सूचना मिली की दुबहा के आगे एक बगीचा में कुछ अपराधी अपराध की सूचना बना रहे हैं.सूचना पर कार्रवाई करते डीएसपी सागर कुमार झा की मोनिटरिंग में आदापुर व दरपा थाना की संयुक्त टीम ने अपराधियो को दबोचा.टीम में आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह शामिल थें.टीम ने छापा मार कर मौके से तीन अपराधियों को बाईक लूट के दो लाख दस हजार की रकम में से एक लाख अस्सी हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के मुताबिक,छापेमारी के क्रम में दो अपराधी लूट कांड में शामिल अपाची बाईक के साथ भागने में सफल रहे.फरार अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.उनमें से एक की पहचान नेपाल के फुलवरिया गांव निवासी अमित सिंह के रुप में हुई है.पकडे़ गये अपराधियों में आदापुर थानाक्षेत्र के भलुअहिया गांव निवासी बिट्टू कुमार सिंह,मनोज सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार सिंह तथा श्यामपुर निवासी लाल बाबू साह के पुत्र छोटन साह( छोटू ) शामिल हैं.
बताते चलें कि,बुधवार की सुबह आदापुर-लखौरा मुख्य पथ पर दुबहा गांव के समीप दो बाईक सवार अपराधियों ने पिस्तौल सटा कर आदापुर थानाक्षेत्र के घबघबवा गांव निवासी अमिरका प्रसाद की बाईक सहित दो लाख दस हजार नकद भी लूट ली थी.