रक्सौल।( vor desk )।प्रतिबन्धित नशीली दवा के अवैध धन्धे के कारण आम जनों का जीना मुहाल है।बैंक रोड,स्टेशन रोड,आश्रम रोड ,डंकन रोड में इस धंधे का संगठित गिरोह सक्रिय है।इधर,इस सूचना पर पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित ओल्ड इंडियन ऑयल के सामने से छापेमारी कर 245 बोतल प्रतिबन्धित नशीली दवा बरामद किया है।जिसमे विंसीरेक्स,ओनरेक्स जैसी दवा शामिल है।
मंगलवार की शाम हुई छापेमारी में स्थानीय वार्ड 12 निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।जबकि, अन्य भागने में सफल रहे। इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।इधर,सूत्रों का कहना है कि स्टेशन रोड में एक मकान में चल रहे इस धंधे से आक्रोश था,जिसको ले कर मुहल्ले वासियो ने पुलिस को सूचना दी।इसी आधार पर छापेमारी में उक्त सफलता मिली।बताया गया कि एक मिट भुजा के दुकान से यह धंधा चल रहा था।जहां नशेड़ियों का अड्डा लगा रहता था।बताया गया है कि एक प्रतिबन्धित नशीली दवा बेचने के आरोप में जेल की हवा खा चुके दवा के दुकानदार रहे एक शख्स की भी इस धंधे में मिलिभगत थी।जो छापेमारी में बच निकला।इधर,आश्रम रोड में भी यह धंधा तेज है।नेपाली युवकों के जमावड़े से स्थानीय लोग परेशान हैं।लेकिन,मोटी रकम के बंदरबांट से नशा के सौदागर बेखौफ हो कारोबार कर रहे हैं।