Monday, November 25

भारत-नेपाल जनस्तर सम्बंध की मजबूती को ले कर हुई गोष्ठी, बॉर्डर के हालात पर जताई गई चिंता!

रक्सौल ।( vor desk )।चम्पारण के महत्वपूर्ण सीमावर्ती शहर रक्सौल में बरिष्ठ समाजसेवी एवं भारत- नेपाल मैत्री के अभियंता महेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में दोनों देशों के जनसम्बन्ध को मजबूत बनाने को लेकर गंभीर विमर्श किया गया ।


बैठकी में इस बाबत संजीदगी से चर्चा हुई कि भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को कोरोना महाविपत के समय सील किया गया,लेकिन, उसके बाद से इसे पूर्व स्थिति में नेपाल की ओर सामान्य नहीं बनाया गया है । नेपाल सरकार कई तरह की अड्चन पैदा कर रही है । इससे सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले स्थायी बासिदो को दैनिक जीवन में कठिनाई भुगतान पर रहा हैं ।

बैठक में भारत की ओर से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम विहारी , विपी कोइराला भारत – नेपाल स्टडी सेंटर पटना के प्रमुख प्रोफेसर नवल किशोर चौधरी, प्राचार्य रविन्द्र कुमार चौधरी, प्रोफेसर नेहाल अहमद थे । उसी तरह नेपाल की ओर से सभासद डा शोभाकर पराजुली, पूर्व सांसद अजय द्विवेदी , नेपाली कांग्रेस के नेता राम नारायण कुर्मी , बरिष्ठ पत्रकार चन्द्रकिशोर सहभागी थे । सहभागियों ने सीमावर्ती क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद की आवश्यकता पर जोड़ दिया ।


इसी क्रम में पटना के गोलघर परिसर मे स्थापित नेपाल के जननायक बिपी कोइराला पार्क का रखरखाव का समुचित प्रबंध करने के लिए बिहार सरकार का ध्यानाकर्षण करने का निर्णय लिया गया ।


नेपाल भारत जनस्तर की सम्बन्ध को प्रगाढ़ बनाने के लिए पटना में एक बृहत सम्मेलन करनें पर आपसी सहमति बनाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!