रक्सौल।( vor desk )।होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान के तहत रक्सौल पुलिस टीम के द्वारा इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के धनगढ़वा कौड़िहार गांव में छापेमारी कर करीब एक हजार लीटर अर्धनिर्मित चुलाई की शराब को नष्ट किया गया है। इंस्पेक्टर शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि धनगढ़वा कौड़िहार के महादलित बस्ती में मनोज मांझी व राजा मांझी के घर से 57 लीटर तैयार शराब भी बरामद किया गया है। जिसको लेकर दोनो को नामजद आरोपी बनाते हुए पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
वहीं आदापुर में भी बड़वा डीह मुशहरी में थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर लगभग 1500 लीटर शराब का कच्चा मेटेरियल विनष्ट किया गया है व चुलाई शराब 120 लीटर के लगभग में बरामद किया गया है।
नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई किया जा रहा है। उक्त जानकारी डीएसपी सह आईपीएस सागर कुमार ने देते हुए बताया कि अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
इधर,पुलिस अभियान में शराबबंदी की स्थिति खुद ब खुद स्पष्ट हो रही है कि रक्सौल में क्या चल रहा है।मजे की बात यह है कि कारोबारी छापेमारी के पहले ही रफूचक्कर हो जा रहे हैं।ईधर भेलाही में भी पुलिस छापेमारी की सूचना मिली।जिसमे लीपापोती का प्रयास जारी रहा।