‘
रक्सौल।(vor desk)। ‘टीवी हारेगा-देश जीतेगा ‘ के नारे के तहत मंगलवार को रक्सौल पीएचसी में एक बैठक आयोजित हुई।जिसमे स्थानीय अधिकारियों समेत शहर के सरकारी एवं निजी चिकित्सक, धर्मगुरु व विभिन्न सामाजिक संगठनो के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीएचसी प्रभारी सह अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस. के. सिंह ने बताया कि 24 मार्च को टीबी( यक्ष्मा ) दिवस है।जिसको ले कर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में एक-एक दिन 24 मार्च के पूर्व सभी लोगों को टीबी बीमारी के लक्षण व बचाव की जानकारी के साथ यह बताया जा रहा है कि अपने आसपास या जानकारी वाले टीबी मरीजों को पीएचसी में भेजे।
यहाँ टीबी का सम्पूर्ण ईलाज होता है। ईलाज के दौरान मरीजों को पोषण सहयोग के तौर पर 500 रुपये भी खान-पान के लिए दिए जाते हैं। मरीज का तब तक ध्यान रखा जाता है, जब तक वह ठीक न हो जाये।
श्री सिंह ने कहा कि ऐसे तरीकों से हम काउंसिलिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह बताया जा रहा है कि दो हफ्ते से अधिक समय तक खांसी रहने पर वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बलगम की जांच कराए। टीबी के लक्षण दिखने के बाद नियमिति रूप से दवा का सेवन नहीं करने पर बीमारी भयावह भी हो सकती है।
मौके पर स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार, डॉ0 राजीव रंजन, डॉ0 अजय कुमार,डॉ0 जीवन चौरसिया,डॉ0 अमित जायसवाल, डॉ0 आरपी सिंह ,डॉ0 मुराद आलम,डॉ0 आफताब आलम ,डॉ0 प्रकाश मिश्रा, यूनिसेफ के एसएमसी धर्मेंद्र कुमार, बीएमसी अनिल कुमार,कम्प्यूटर अमरनाथ ,एमएनई जय प्रकाश, केयर के सन्दीप सिंह, प्रयास संस्था से आरती कुमारी, अमित कुमार, वार्ड पार्षद प्रेम चंद्र कुशवाहा ,
,नगर परिषद के सीटी मैनेजर लालदेव प्रसाद,जनजागरण संस्थान से राजकुमार मिश्रा, , महिला पर्यवेक्षक सुनिता कुमारी,पुष्पा गुप्ता,आर एन टीसीपी से अजित कुमार उपस्थित थे।