*ट्रक लूटने वाला गिरोह है सक्रिय,पहले भी लूटी जाती रही है ट्रक समेत लदा समान
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल से रवाना हुए 21 लाख रुपये का सोयाबीन रिफाइन लदे ट्रक लूट कांड के एक मामले का उद्भेदन करते हुए बिहार व यूपी पुलिस ने 638 टिन रिफाइन समेत लाखो रुपये नकदी के समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।चारों यूपी के बरेली के रहने वाले हैं।उक्त चारों की पहचान रिजवान, रईस उर्फ भूरा, नदीम व तसलीम के रूप में की गई है।
बताया गया है कि रक्सौल पुलिस व यूपी के बरेली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में उक्त सफलता मिली है।ट्रक लूट कांड में शामिल गिरोह के अन्य आरोपियों समेत लुटे गए सोयाबीन रिफाइन के बाकी हिस्से की खोज तलाश जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले माह 18 फरवरी को रक्सौल के शिवम रिफाईनरी प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा बरेली के लिए 21 लाख रुपये मूल्य के सोयाबीन रिफाइन तेल ट्रक पर लोड हुआ।रवाना होने के बाद बीच रास्ते से ही समान सहित ट्रक गायब हो गया।
खोज खबर के बाद कोई सुराग नही मिलने पर इस मामले में रक्सौल थाना में एक आवेदन दिया गया था।
तदोपरांत वरीय पुलिस अधिकारियों निर्देश पर सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में रक्सौल पुलिस की एक टीम बरेली, उत्तरप्रदेश पहुँची और वहाँ पहुँची।संयुक्त ऑपरेशन के तहत बरेली पुलिस की मदद से गायब ट्रक नम्बर यू पी 27 ए टी 8660 को बरामद करने के साथ 683 टीन रिफाइन व 7 लाख 40 हजार रुपये नगद भी बरामद किया गया। जबकि बरामद समान के साथ बरेली के ही रहने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इसकी पुष्टि करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस सह डीएसपी सागर कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।