रक्सौल।( vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था द्वारा रेल समस्याओं को ले कर चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण के तीसरे दिन आयोजित धरना प्रदर्शन का क्रम जारी रहा।लेकिन,रेल प्रशासन सुध लेता नही दिख रहा।आंदोलनकारियों के मुताबिक,दूसरे चरण में इस पांच दिवसीय आंदोलन के बाद आमरण अनशन का ऐलान होगा।संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह का कहना है कि यदि हम सभी की मांग गलत है तो रेल पदाधिकारी साबित करें अन्यथा जनहित का कार्य करें और मांग पूर्ण करें ।उन्होंने कहा कि 2 नम्बर प्लेटफार्म पर रेल प्रशासन एक शौचालय तक का निर्माण नहीं करा पा रहा है।लाइट वेट ओभर ब्रीज का निर्माण 3 माह से 25 माह हो गये ।जनता त्राहि त्राहि कर रही है।उन्होंने मांग किया कि जिला मुख्यालय मोतिहारी के लिए ट्रेन परिचालन शुरू करें। खेल का मैदान और 120 दुकानदारों को दुकान आवंटन करें।धरना प्रदर्शन में
अमित कुमार, विकाश कुमार, पिंटू रॉय, संजय गुप्ता, विपिन कुमार श्रीवास्तव, मेराज अंसारी, मुबारक अंसारी, मनोज चौरसिया ,जय प्रकाश चौधरी आदि शामिल थे।