रक्सौल।( vor desk )।चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में 4 मार्च से हस्ताक्षर अभियान के बाद मंगलवार से स्वच्छ रक्सौल द्वारा अब धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया है।आंदोलन पर उतरे स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि रक्सौल रेलवे से सम्बंधित समस्याओं का जब तक समाधान नहीं होता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। शनिवार तक रेल पदाधिकारियो की ओर से सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई,तो आमरण अनशन किया जाएगा। हमारी मांगे जन हित के लिए हैं।शहर के मुख्य पथ पर बाटा चौक पर आयोजित धरना-प्रदर्शन मे शामिल सुशील शर्मा, अमित कुमार, राजू दास, राज कुमार पांडेय, विजय कुमार, अभिमन्यु कुमार, संतोष पटेल, विक्की कुमार, नितेश कुमार, संजय कुमार, मोहन चौधरी, अनिल साह, मनीर आलम, गणेश प्रसाद, अमलेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव इत्यादि ने मांग को जायज बताया।कहा कि रेल ओभर ब्रिज निर्माण, ट्रेन परिचालन, शौचालय का निर्माण, खेल का मैदान, दुकानदारों को दुकान आवंटन निहायत जरूरी हैं।यदि उपेक्षा हुई,तो ,उग्र आंदोलन होगा।