रक्सौल।( vor desk )।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 190 महिलाओं को कोविड से बचाव के लिए कोविशिल्ड का टीका दिया गया।
इस अवसर पर पीएचसी के सत्र स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया था।साथ ही पेयजल,कुर्सी आदि की व्यवस्था की गई थी।गेट पर महिला गार्ड सैनिटाईज करके ही महिला लाभुकों को प्रवेश दे रही थी।साथ ही टिका लेने वाले लाभार्थियों का ताली बजा कर स्वागत किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि दिवस पर महिलाओं को ससम्मान टिकाकरण के लिए दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया है।जो सोमवार व मंगलवार को आयोजित है।यह टिकाकरण निःशुल्क है।
उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष के गम्भीर बीमार महिलाओं व 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की बुजर्ग महिलाओं को यह टिका दिया जा रहा है।
इस टीकाकरण के लिए सत्र स्थल पर तीन टिकाकर्मी दल प्रतिनियुक्त था।जिसके द्वारा सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक टिकाकरण किया गया।टिका देने वाले वैक्सिनेशन ऑफिसर में राज नन्दिनी सिंह,ज्योति कुमारी, व नितेश भारती शामिल थी।जबकि, सुपरवाइजर के रूप में त्रिपुरारी नाथ तिवारी,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,एमएनई जय प्रकाश,केयर इंडिया के संदीप सिंह,धीरेश कुमार आदि सक्रिय भुमिका में दिखे।