रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे पार्क में कलर वाटर फाउंटेन के संचालित होने के बाद इसे देखने के लिए यात्रियों व आम लोगों की भीड़ जुटने लगी है।
यह कलर वाटर फाउंटेन (फव्वारा ) अपने रंग बिरंगे मनोरम दृश्य के करण दर्शनीय व आकर्षक बन गया है।खास कर बच्चे यहां पहुंच कर मंनोरंजन के साथ सेल्फी लेना नही भूल रहे हैं।
शहर का यह अकेला पार्क है।जिसे भारत विकास परिषद ने गोद ले रखा है।परिषद की पहल पर यह वाटर कलर फाउंटेन का निर्माण कराया गया। अपने शिलान्यास के करीब दो महीने बाद यह बन कर तैयार हुआ।जिसका सफल परीक्षण के बाद इसे चालू कर दिया गया है।
इस बाबत स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस इको पार्क में बच्चों ,आम जनों व यात्रियों का ध्यान रखते हुए इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।जिसकी प्रक्रिया लगातार जारी है।इसी क्रम में यह कलर वाटर फाउंटेन करीब 10 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस स्टेशन को दर्शनीय बनाने की योजना के तहत इस पार्क को विकसित किया जा रहा है।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वाटर कलर फाउंटेन लगने के बाद पार्क की छँटा देखते ही बन रही है। आगे के दिनों में इसकी खूसूरती बढ़ाने के लिए सिटिंग चेयर लगाने के साथ ही लाइट डेकोरेशन भी होना है।साथ ही डीआरएम अशोक महेश्वरी को ज्ञापन दे कर इसमे सेल्फी पॉइंट निर्माण की मांग भी रखी गई है।उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे शहर का यह रेलवे पार्क रेल यात्रियों व बच्चों के लिए यह आदर्श पार्क होगा।वहीं, संस्था के सचिव उमेश सिकरिया ने बताया कि रेल सड़क को भी हरा भरा और मनोरम बनाने की पहल की जा रही है।