● 15 सेवानिवृत्त प्राध्यापकों को दी गई भावपूर्ण विदाई
रक्सौल।(vor desk )। सीमावर्ती वीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस के सभागार में त्रि. वि. प्राध्यापक संघ, कैंपस इकाई समिति द्वारा एक वृहद विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अवकाश प्राप्त करने वाले 15 प्राध्यापकों को एक साथ भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राध्यापक संघ के सभापति डॉ. राजेन्द्र ठाकुर ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में दाता परिवार के संजय कुमार एवं शशि रंजन उपस्थित थे।
बुधवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त करने वाले प्राध्यापक डॉ. अब्दुल कैयूम, डॉ. हुमैदुर रहमान, डॉ. हरेराम ठाकुर, प्रो. शम्भू प्रसाद सिंह, प्रो. हरि बहादुर बैद्य, प्रो. इंदु शेखर मिश्र, प्रो. हरिरत्न तुलाधर, प्रो. देवेंद्र मिश्र, प्रो. दुर्गा प्रसाद सिंह, प्रो. सियाशरण महतो, प्रो. केदार प्रसाद, प्रो. सीताराम शरण, प्रो. रामऔतार यादव, प्रो. हरिराज यादव एवं प्रो. हरिशंकर प्र. साह को अंगवस्त्र, दोशाला, मेडल, कदर पत्र समेत स्नेह भेंट देकर सम्मानित किया गया।
कैम्पस प्रमुख सुरेश प्रसाद एवं कार्यक्रम में उपस्थित कई वरिष्ठ प्राध्यापकों ने अवकाश प्राप्त कर रहे प्राध्यापकों की दीर्घकालीन सेवा और योगदान को याद किया और उनके सुस्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए अपने अपने उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक संघ के सचिव कन्हैया झा ने किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व अवकाश प्राप्त प्राध्यापकों को भी आमंत्रित किया गया था। सम्मान कार्यक्रम के बाद आयोजित रात्रि भोज में सभी प्राध्यापकगण सामूहिक रूप में उपस्थित हुए। इस कैम्पस में ऐसा पहली बार हुआ जब इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को एक साथ विदाई दी गई। कोरोना काल के कारण यह कार्यक्रम काफी समय से लंबित था।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )