*समस्तीपुर रेलमंडल के रक्सौल समेत अलग अलग स्टेशनों से खुलेगी डेमू एक्सप्रेस
*समस्तीपुर से सहरसा, रक्सौल से सीतामढ़ी और नरकटियागंज के लिए भी चलेगी डेमू एक्सप्रेस
*मेल एक्सप्रेस का लगेगा भाड़ा,आम यात्रियों की कम नही हो रही परेशानी
रक्सौल/समस्तीपुर।( vor desk )।कोरोना काल के कारण बन्द पड़ी ट्रेन के परिचालन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।समस्तीपुर रेलमंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 05.03.2021 से विशेष डेमू ट्रेन का परिचालन का निर्णय लिया है। मंडल के अलग अलग स्टेशनों से खुलने वाली विशेष डेमू एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया गया। सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि काफी दिनों से लोकल ट्रेन चलाने की मांग हो रही थी। इसी के मद्देनजर रेलवे विशेष डेमू एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है।
इस बीच,रक्सौल से जिला मुख्यालय के लिए ट्रेन परिचालन शुरू नही होने से क्षेत्र में आक्रोश है।रेलवे पर उपेक्षा का आरोप लग रहा है।लोग परेशान दिख रहे हैं।जो डेमू ट्रेन चलाई जा रही है,इसमे में किराया एक्सप्रेस का लिया जाना है।
डेमू एक्सप्रेस चलने वाली ट्रेनों की सूची यहां देखें
- गाड़ी संख्या 05207/05208 दरभंगा – रक्सौल – दरभंगा डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05208 रक्सौल से प्रतिदिन सुबह 04.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 09.00 बजे दरभंगा पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 05207 दरभंगा से प्रतिदिन 10.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए कमतौल, जोगियारा, सीतामढ़ी के रास्ते 15.00 बजे रक्सौल पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 05209/05210 रक्सौल – नरकटियागंज – रक्सौल डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05210 प्रतिदिन 07.25 बजे नरकटियागंज से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए वाया साठी, बेतिया, सगौली 09.55 बजे रक्सौल पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05209 प्रतिदिन 16.40 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 19.10 बजे नरकटियागंज पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 05213/05214 रक्सौल – सीतामढ़ी – रक्सौल डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05213 प्रतिदिन 11.40 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए वाया छौड़ादानों, बैरगनिया 13.50 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05214 प्रतिदिन 15.15 बजे सीतामढ़ी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 17.45 बजे रक्सौल पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 05219/05220 दरभंगा – हरनगर – दरभंगा डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05220 प्रतिदिन 05.15 बजे हरनगर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए वाया सकरी 07.35 बजे दरभंगा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05219 प्रतिदिन 16.10 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 18.25 बजे हरनगर पहुँचेगी।
- गाड़़ी संख्या 05222/05221 समस्तीपुर – सहरसा – समस्तीपुर डेमू एक्सप्रेस: गाड़ी संख्या 05221 प्रतिदिन 10.00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए वाया मानसी, हसनपुर रोड, रूसेड़ा घाट 14.35 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05222 प्रतिदिन 18.10 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 22.55 बजे सहरसा पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 05224/05223 सहरसा – पूर्णियाँ – सहरसा डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05224 प्रतिदिन 06.20 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 10.00 बजे पूर्णियाँ पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05223 प्रतिदिन 11.00 बजे पूर्णियाँ से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 13.40 बजे सहरसा पहुँचेगी।
- 05226/05225 सहरसा – पूर्णियाँ – सहरसा डेमू एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 05226 प्रतिदिन 17.55 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 20.45 बजे बजे पूर्णियाँ पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05225 प्रतिदिन 21.15 बजे पूर्णियाँ से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 23.55 बजे सहरसा पहुँचेगी। - 05230/05229 सहरसा – बरहरा कोठी – सहरसा डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05230 प्रतिदिन 07.25 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए वाया बैजनाथपुर, दौरम मधेपुरा, बनमंखी 10.00 बजे बरहरा कोठी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05229 प्रतिदिन 17.00 बजे बरहरा कोठी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 19.40 बजे सहरसा पहुँचेगी।
- 05237/05238 बरहरा कोठी – बनमंखी – बरहरा कोठी
डेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05237 प्रतिदिन 13.00 बजे बरहरा कोठी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 13.30 बजे बनमंखी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05238 प्रतिदिन 14.30 बजे बनमंखी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 15.00 बजे बरहरा कोठी पहुँचेगी। - 05240/05239 सहरसा – पूर्णियाँ – सहरसा डेमू एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 05240 प्रतिदिन 02.05 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 04.45 बजे पूर्णियाँ पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05239 प्रतिदिन 06.00 बजे पूर्णियाँ से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रूकते हुए 08.55 बजे सहरसा पहुँचेगी।
मेल एक्सप्रेस का लगेगा भाड़ा
समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि उपरोक्त गाड़ियों में यात्रा करने के लिए मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित यात्रा टिकट लेना होगा । इसके साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में केन्द्र/राज्य सरकार द्वार जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।
आक्रोश:रक्सौल से जिला मुख्यालय मोतिहारी के लिए ट्रेन परिचालन शुरू नही होने की घोषणा से क्षेत्र में मायूसी व आक्रोश है।स्वच्छ रक्सौल संस्था के रणजीत सिंह ने रेलवे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रक्सौल वासियों के साथ सौतेलापन का व्यवहार किया जा रहा है।मोतिहारी के लिए ट्रेन हर हाल में चलनी चाहिए थी।क्योंकि,कोर्ट व अन्य कार्यों से जाने आने में काफी परेशानी हो रही है।