रक्सौल।(vor desk )। इमो, ह्वाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से लाटरी में इनाम का प्रलोभन दे कर लाखों रुपए ठगी करने के आरोप मे नेपाल पुलिस ने एक भारतीय युवक समेत दो को गिरफ्तार किया है।
काठमांडू स्थित महानगरीय पुलिस कार्यालय द्वारा शुरू किए गए जांच पड़ताल के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है।
इसकी पुष्टि करते हुए बीरगंज( पर्सा ) पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता मनोजीत कुँवर ने बताया कि दोनो पर कुल छह लोगों को ठगने का आरोप है।जिसमे श्रीनिवास साह तेली के सिभिल बैंक लिमिटेड खाता नं. 06810330955019 से 49,500 राम पुकार प्रसाद यादव के ज्योति विकास बैंक के खाता नं. 01201200083105000001 से 19500 राम पुकार प्रसाद यादव के प्राईम कमर्सियल बैंक के खाता नं. 02900269पीई से 50,000 और पुजा रिमाल के ई सेवा आईडी से 35000 सुरेश कुमार कापर के इ सेवा आईडी से 30,000 सहित कुल 184,000 (एक लाख चौरासी हजार) लिया गया।जो श्याम खतिवडा के इसेवा आईडी के माध्यम से अलग अलग समय में पैसा जमा करा कर चुना लगाया गया।
ठगी करने की शिकायत सुनिल सेन्चुरी नामक व्यक्ति ने लिखित रूप से दिया था। इसी आधार पर बिहार के पूर्वी चम्पारण के रक्सौल वार्ड नंबर 2 निवासी 43 वर्षीय राकेश कुमार और पर्सा जिला के बीरगंज वार्ड नंबर 20 निवासी 32 वर्षीय रामपुकार प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई के लिए काठमांडू स्थित महानगरीय पुलिस अपराध महाशाखा भेज दिया गया है।