Monday, November 25

अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने किया बूचड़खाना के लिए खरीद की गयी जमीन में अनियमितता की जांच!

*शहर के पंकज चौक के समीप बूचड़खाना सह मार्केटिंग कम्प्लेक्स के लिए 3 कठ्ठा साढ़े बारह धुर जमीन की गई खरीदारी

*विपक्ष के 9 पार्षदों ने डी एम को लिखित शिकायत देकर जमीन खरीदगी में लगाया था अनियमितता का आरोप
रक्सौल ( vor desk)। जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक के निर्देश पर बुधवार को अपर समाहर्ता (आपदा ) अनिल कुमार ने नप द्वारा शहर के पंकज चौक के समीप वार्ड नंबर 24 के मेन रोड़ में बूचड़खाना सह मार्केटिंग कम्प्लेक्स के लिए खरीद की गई जमीन की अनियमितता की जांच की।आरोप है कि इसमें करीब 14 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है।
बताया गया कि अपर समाहर्ता श्री कुमार ने अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष में नप के कार्यपालक पदाधिकारी आनन्द गौतम के समक्ष जांच की। जांच के दौरान एसी ने जमीन क्रय से संबंधित नगर नियमावली की विहित प्रावधानों की प्रति, जमीन क्रय से संबंधित नप रक्सौल के सशक्त स्थायी समिति और बोर्ड में लिए गए निर्णय प्रस्ताव की प्रति तथा जमीन क्रय से संबंधित अन्य कागजातों की प्रति से संबंधित अभिलेखों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने नप के कार्यपालक पदधिकारी गौतम आनंद से विभिन्न सवाल भी पूछे ,जिसमे जवाब तलब किया कि आखिर इस तरह का मामला कैसे हुआ?जिस पर श्री गौतम ने सफाई दी।जिसे उन्होंने नोट किया।
जांच के पश्चात एसी ने बताया जांच रिपोर्ट शीघ्र ही जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। इस मामले में कोई भी अग्रतर कार्रवाई जिलाधिकारी साहब के स्तर से ही किया जाएगा।
मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम,नप के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद एवं कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह आदि थे।


गौरतलब है कि श्री कुमार इससे पहले उक्त विवादित भूमि का निरिक्षण भी किया था।जिसमें मूल्य में अंतर कर घोटाले व पहुंच पथ की दिक्कत समेत अन्य मसलों पर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति काशी नाथ प्रसाद,पार्षद रवि गुप्ता,घमश्याम प्रसाद आदि ने एक स्वर से जानकारी देते हुए घोटाले की कहानी सुनाई थी।इसके बाद नगर परिषद की बोर्ड बैठक हुई,जिसमे जम कर बवाल हुआ।अंतत:सदन में कार्रवाई आगे नही बढ़ सकी।

आपत्ति इस पर भी है कि बिना जमीन रजिस्ट्री व मालिकाना हक हासिल किए बूचड़खाने के लिए शेड आवंटन के लिए निविदा भी आमंत्रित कर दी गई।


इधर, चर्चा है कि इस मामले की लीपापोती के लिए पटना स्तर पर लॉबिंग शुरू है।वहीं,कहा जा रहा है कि यदि निष्पक्ष जांच हो जाये तो प्राथमिकी दर्ज होने के साथ कार्रवाई तय है।यही नही नोनेयाडीह में भी भूमि खरीद में घोटाले की चर्चा हर जुबान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!