Monday, November 25

नेपाली कांग्रेस ने भारत से लगी सीमा को पूर्ण रूपेण खोलने की उठाई मांग,सौंपा ज्ञापन

रक्सौल।( vor desk )।नेपाल सरकार द्वारा भारत व चीन से लगे 30 बॉर्डर को खोलने की घोषणा के बावजूद अब तक बीरगंज समेत अन्य बॉर्डर से भारतीय वाहनों व बाइक की इंट्री शुरू नही हुई है।इसको देखते हुए नेपाली कांग्रेस ने नेपाल सरकार पर दवाब बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया है।गुरुवार को नेपाली कांग्रेस के सभापति अजय द्विवेदी के नेतृत्व में पर्सा जिला प्रशासन के जरिये गृह मंत्री को एक ज्ञापन सौंप कर मांग किया कि भारत से लगी सीमा को अविलम्ब पूर्ण रूपेण खोला जाए।क्योंकि, सीमा क्षेत्र के लोग अनावश्यक परेशान हो रहे हैं।कोरोना के कारण लम्बे समय से सीमा बन्द थी।लेकिन,नेपाल सरकार ने भारत से जुड़े करीब 28 बॉर्डर को खोलने की घोषणा की,लेकिन,इसका अनुपालन नही हो सका है।भारतीय वाहनों के आवागमन नही होने से पर्यटन व होटल उद्योग समेत व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है।इससे नेपाल का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होने के साथ राजस्व की क्षति व बेरोजगारी भी बढ़ रही है।क्योंकि, नेपाल में सर्वाधिक भारतीय पर्यटक ही आते हैं।उन्होंने पर्सा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी असमान तामांग को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि जिला प्रशासन इस हालत से गृह मन्त्रालय को अवगत कराये।नेपाल में कोविड टिकाकरण शुरू हो गया है।भारत ने भी अपनी सीमा अक्टूबर में ही खोल दिया।ऐसे में बेवजह परेशान नही किया जाना चाहिए।क्योंकि, सीमा के दोनों ओर रिश्तेदारी व निर्भरता है।जनस्तर सम्बन्धो की उपेक्षा ठीक नही है।शिष्ट मंडल में नेपाली कांग्रेस के पर्सा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय,सचिव श्याम पटेल,बीरगंज उप महानगर पालिका की उप मेयर शांति कार्की, पर्सा गढ़ी के मेयर लोक नारायण यादव, बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष गोपाल केडिया,होटल उद्योग व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष विष्णु उप्रेती शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!