रक्सौल।(vor desk )।मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने रक्सौल स्थित राजकीय रेल थाना और बैरक का निरीक्षण किया।
इस दौरान थाना के सभी रिकार्ड ,रजिस्टर, गुण्डा पंजी,वर्किंग थाने के जवानों के रख रखाव,नया बिल्डिंग,बैरक का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान लम्बित मामले के निष्पादन का निर्देश दिया।साथ ही स्पेशल आरटीपीपी रनिग में चोरी, स्टेशन पर निगरानी, पाकेटमारी, छीना झपटी इन सभी घटनाओ पर कड़ी नजर रखने का निर्देश भी दिया। सभी ट्रेनो मे स्काटिंग करने ,डाग स्क्वायड से समानों की जांच करने व नशाखुरानी गिरोह पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया।
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रेल की सुरक्षा व आपराधिक तत्वो पर लगम के निर्देश दिए गए हैं। शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर नियंत्रण के विशेष निर्देश दिए गए हैं।साथ ही अपराधियों का सम्पती मूलक सत्यापन किया जा रहा है। निरीक्षण में बैरक के छत पर रखे गए पानी टंकी मे हो रहे रिसाव के कारण टंकी को बदलने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर जीआरपी प्रभारी पंकज कुमार दास,एस आई ललन कुमार सिंह सहित सभी जवान मौजूद थे।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )