Monday, November 25

शहर के विकास के साथ- साथ व्यवसायियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता :विधायक प्रमोद सिन्हा

*व्यवसायियो की बैठक में शहर की कई समस्याओं पर हुई चर्चा

*असमाजिक तत्वों द्वारा विधायक को बदनाम करने की साजिश का ब्यवसायियो ने की घोर निंदा

रक्सौल।( vor desk )।
रक्सौल आर्य समाज परिसर में स्थानीय व्यवसायियो की बैठक रक्सौल नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।जिसमे शहर की जाम समस्या,जल निकासी की समस्या,आवारा पशुओं से शहरवासियो को निजात दिलाने , रक्सौल नप द्वारा करीब 14 करोड़ की लागत से बूचड़खाना हेतु जमीन खरीदारी में घोर अनियमितता बरतने , पिछले दिनों भूमाफियाओं द्वारा दुकान खाली कराने सहित कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा हुई ।

बैठक में ब्यवसायियो ने भाजपा बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बदनाम करने की साजिश की घोर निंदा की तथा वैसे लोगो को चिन्हित कर कानूनी कारवाई करने की मांग की ।भाजपा बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि आप लोगो ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मुझे चुनाव जिताया है ,मैं हमेसा आप लोगो के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। शहर का सौहार्द किसी किमत पर बिगड़ने नही देंगे।असमाजिक तत्व किसी किमत पर अपने मनसूबे में कामयाब नही हो सकते, उनको अपने किये की सजा जरूर मिलेगी ।कानून उन्हें किसी किमत पर नही बख्शेगा। उन्होंने कहा मुझे अपना सफाई देने की जरूरत नही ,मैं भी यही का हूँ ।कौन क्या है?किसका ब्यक्तित्व व चरित्र क्या है?सारे शहरवासी जानते है। शहर के बिकास के साथ -साथ शहरवासियो का आपसी प्रेम ,सदभाव व भाईचारा कायम रखना तथा व्यवसायियो को सुरक्षा प्रदान करना मेरी पहली प्राथमिकता है।

बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विधायक श्री सिन्हा ने बताया कि जनहित में किये जा रहे कार्यो व भावी कार्ययोजना के बारे में उपस्थित व्यवसायियो को जानकारी दी गई और संकल्प लिया कि हर कीमत पर रक्सौल में शांति-सुरक्षा व सुव्यवस्था कायम रखी जायेगी।

।इस मौके भाजपा प्रदेश महामंत्री ई जितेंद्र कुमार, बिहार प्रदेश मुखिया प्रभारी अजय पटेल,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, इंडो नेपाल ऑफ कामर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,भाजपा नेता मनीष दुबे, गुड्डू सिंह, गणेश घनौठिया ,रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स व इंडस्ट्रीज के संरक्षक शिव पूजन प्रसाद, अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, , महासचिव आलोक कुमार ,बिनोद कुमार गुप्ता,बिमल रूंगटा, जगदीश प्रसाद,आनन्द रूंगटा, जगदीश रूंगटा,भरत प्रसाद आर्य,विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,द्वारिका सर्राफ,किशोरी पटेल,सुरेश कुमार ,ओम ठाकुर,जय कुमार अजेय,शिव शंकर प्रसाद गुप्ता,जद यू नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार,भाजपा नेता राकेश कुशवाहा,नगर पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा, रवि गुप्ता,राजेश कुमार आर्य,सन्नी पटेल,बप्पी शाह ,रवि कुमार,सुनील कुमार, शमशुद्दीन आलम सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!