रक्सौल।(vor desk )।कड़ी सुरक्षा व प्रशासनिक देख रेख में रक्सौल प्रखंड के दो पंचायत में शांतिपूर्वक पैक्स चुनाव सम्पन्न हूआ।प्रशासन ने प्रखंड के पलनवा जगधर और हरदिया पंचायत में पैक्स उप चुनाव को निष्पक्ष ,भय मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का दावा किया ।
चुनाव के क्रम में विधि व्यवस्था के लिए अधिकारी पूरे दिन गस्त लगाते रहे। अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती व डीएसपी सागर कुमार मोनिटरिंग में दिखे।इंस्पेक्टर अभय कुमार, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार सशस्त्र बल के साथ गस्त लगाते रहे। सभी मतदान केन्द्रो के आसपास धारा 144 लागू की गयी थी, जिसका अनुपालन कराने के लिए पुलिस बल तैनात था। मतदान का कार्य शाम में 4:30 बजे समाप्त हो गया। इस दौरान कहीं से किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संदीप सौरभ ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद जैसे ही बैलेट बॉक्स पहुंचने के साथ ही मतगणना शुरू हो गई। बताया कि देर रात तक मतगणना समाप्त करके परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि रक्सौल के दो पैक्स में पलनवा जगधर पैक्स में 57 प्रतिशत तो हरदिया पैक्स में 65 प्रतिशत रहा। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रक्सौल थाना के पुअनि अवधेश प्रसाद, सअनि मधुसुदन गुप्ता, संजय सिंह, सूरज पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मतदान केन्द्रो पर तैनात थे।
*पैक्स चुनाव में धांधली का आरोप,घंटो रहा एनएच जाम
रक्सौल में हुए पैक्स चुनाव के क्रम में हरदिया पंचायत के नाराज लोगों ने चुनावी धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया और एनएच को घण्टों अवरुध्द रखा। नवका टोला में जारी बवाल के बीच मोतिहारी से लौट रहे रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा वहाँ पहुँच लोगों की समस्याओं को सुना। और मामले को शांत कराया।फिर अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एडीएम अनिल कुमार व एसडीओ आरती से उनकी समस्याओं पर चर्चा की।जिसमे कहा गया कि चुनाव शांतिपूर्ण रही।काउंटिंग की जाएगी।लेकिन,आरोपों की जांच की जाएगी।यदि शिकायत सही हुआ,तो,उचित कार्रवाई होगी।