Monday, November 25

बीरगंज आईसीपी गेट पर नेपाल पुलिस ने तस्करी के 1360 लीटर डीजल लदे टैंकर समेत की 3 को पकड़ा

भारत से नेपाल जाता है पेट्रोलियम ,बावजूद,पेट्रोल ₹22/ली. व डीजल ₹25.82 पैसे लीटर सस्ता

रक्सौल।(vor desk)।भारत मे पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य में आग लगी हुई है।जबकि ,भारत से आपूर्ति होने पर भी नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ का मूल्य काफी सस्ता है।जिस कारण तस्करी जोरो पर है।धंधेबाज लाखो-करोड़ो कमा रहे हैं।
इसी बीच ,इस तस्करी का उद्भेदन करते हुए बीरगंज पुलिस ने तेल टैंकर से तस्करी का 13 सौ 60लीटर डीजल बरामद किया है,जिसे रक्सौल लाया जा रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक,नेपाल के बीरगंज (पर्सा )पुलिस ने नेपाली तेल टैंकर से उक्त बरामदगी की है।जब यह टैंकर बीरगंज आईसीपी गेट पहुंचीं ,तब पहले से ही गुप्त सूचना पर सतर्क पुलिस टीम ने टैंकर समेत चालक व सह चालक को धर दबोचा।फिर पूछ ताछ के बाद एक पेट्रोल पंप के मुंसी को भी दबोचा गया।इससे नेपाली पेट्रोल पंप संचालको में हड़कम्प है।क्योंकि, यह आरोप है कि डीजल पम्प से बिक्री के लिए ली गई थी।जिसे तस्करी कर भारत भेजा जा रहा था।

नेपाल के पर्सा जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता मनोजित कुँवर ने बताया कि ना 7 ख 1511 नम्बर के टैंकर के चैंबर में 01 हजार लीटर व फ्यूल टैंक में 360 लीटर यानी कि कुल 1360 लीटर डीजल बरामद हुआ है।पर्सा जिला के जगरनाथपुर स्थित स्वेता ऑयल ट्रेडर्स से उक्त डीजल को भर आईसीपी के माध्यम भारत ले जाया जा रहा था।जहां तस्करी के बाद इसकी बिक्री कर दी जाती।लेकिन,इससे पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि विशेष सूचना पर यह कार्रवाई हुई।जिसमे टैंकर के चालक, सह-चालक व ऑयल ट्रेडर्स के मुंसी समेत कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मकवानपुर निवासी 33 वर्षीय चालक राम कृष्ण उप्रेती, 21 वर्षीय सह चालक अशोक पाखिन व बीरगंज निवासी 34 वर्षीय मुंशी शम्भू महतो के रूप में हुई है।

भारत मे महंगी ख़रीदगी ,नेपाल से तस्करी:

इंडियन ऑयल डिपो द्वारा रक्सौल डिपो व पेट्रोलियम पाइप लाइन से नेपाल को पेट्रोलियम की आपूर्ति होती है।लेकिन,मजे की बात यह है कि भारत से आपूर्ति के बावजूद यहाँ पेट्रोलियम काफी महंगा है ।जबकि, नेपाल में काफी सस्ता।दोनो देशों के मूल्य में 22 रुपये लीटर पैट्रोल व 25 रुपये 82 पैसे का अंतर है।

नेपाल में डीजल की कीमत नेपाली रुपये में ₹94/लीटर है अर्थात लगभग भारतीय मुद्रा में 59 रुपये/ लीटर है। और भारत में डीजल की इस वक्त कीमत ₹84.70 रुपये/लीटर है। अर्थात लगभग 25 रुपये 82 पैसे की भारी अंतर। अब पेट्रोल की बात करें तो नेपाली मुद्रा में ₹111.20/ली. अर्थात भारतीय मुद्रा में 69.50 रुपये/लीटर है, जबकि भारत में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 91.51 रुपये/लीटर है। अब यहाँ की अंतर देखें तो 22 रुपये/लीटर है। यानी कि डीजल भारत से नेपाल में 25.82 रुपये व पेट्रोल 22 रुपये लीटर सस्ता है। इस कारण यह तस्करी तेज है।यदि यह डीजल रक्सौल आ जाता ,तो,35हजार 113 रुपये भारतीय मुद्रा की कमाई होती।

( रिपोर्ट:गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!