रक्सौल।( vor desk )।जश्न-ए-आजादी को ले कर रक्सौल में कड़ी सुरक्षा के बीच समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया।साथ ही कार्यक्रम भी आयोजित हुए। स्वतंत्रता दिवस के 73वे वर्षगाठ पर अनुमंडल मुख्यालय में एसडीओ अमीत कुमार और एसडीपीओ संजय कुमार झा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर सलामी दी गई।वहीं,भाजपा कार्यालय में विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख संजिव कुमार सिन्हा ऊर्फ मुन्ना सिन्हा ने ध्वजारोहण किया।रक्सौल थाना में नव पदस्थापित इंस्पेक्टर अभय कुमार ने ध्वजारोहण किया।नगर परिषद में सभापति उषा देवी,रक्सौल कस्टम में उपायुक्त आशुतोष कुमार,एसएसबी पनटोका में कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ,आइसीपी में कार्यवाहक प्रबन्धक विशाल कुमार मिश्रा ,रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर इंस्पेक्टर राजकुमार,रक्सौल स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह,राजकीय रेल थाना में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ,रक्सौल केसीटीसी कॉलेज में प्राचार्य प्रो0 डॉ विजय पांडे, एसडीबीएम कॉलेज में प्रचार्य प्रो0 डॉ0 हरिंद्र हिमकर,रक्सौल पीएचसी में डॉ शरत चन्द्र शर्मा,लौकरिया एपीएचसी में डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया।तो,बाटा चौक पर पूर्व मंत्री सगीर अहमद, कर्पूरी आश्रम में प्रमोद राय,कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस नेता राम बाबू यादव,राजद कार्यालय पर राजद नेता सुरेश यादव ,पुरानी पोखरा पर सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता उर्फ सुरेश बाबा ,नागा रोड में भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष कमल मस्करा, एबीभिपी कार्यालय में नगर मंत्री अंकित कुमार ने ध्वजारोहण किया ।इस मौके पर बिहार पुलिस के जवानों समेत सैप जवानों ने परेड किया।जबकि, स्कूली बच्चों ने राष्ट्र गीत व राष्ट्र गान का पाठ किया।समारोह स्थल पर वन्देमातरम ,भारत माता की जय व जय हिंद की गूंज वातावरण को गुंजित करता रहा। ( रिपोर्ट:लव कुमार )