Sunday, November 24

नेपाल ने बीरगंज समेत भारत-चीन के 30 बॉर्डर को सशर्त खोला,भारतीय नागरिकों को करना होगा नियमों का अनुपालन!

बीरगंज।( vor desk )।
नेपाल सरकार ने बीरगंज सहित 30 बॉर्डर पर सशर्त आवाजाही के लिए खोल दिया है।पिछले 24 मार्च से भारत नेपाल बॉर्डर को कोरोना के कारण बन्द था।

जिसमे भारत ने अक्टूबर 2020 में अपने बॉर्डर खोल दिये थे।अब नेपाल ने भी 30 बॉर्डर को खोलने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है।जिसमे कोविड नियमो के अनुपालन,स्वास्थ्य जांच व इंट्री कराने के बाद ही भारतीय नागरिकों को आवाजाही की अनुमति दी गई है।हालांकि,अभी भी दुविधा कायम है।क्योंकि,नेपाल सीमा क्षेत्र के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।उनका साफ कहना है कि अभी तक कोई पत्र प्राप्त नही हुआ है।जब तक पत्र व निर्देश नही मिल जाते,कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी।

जारी सर्कुलर के तहत नेपाली नागरिको को निर्बाध आवाजाही की अनुमति होगी।
विशेष नियम व शर्त के साथ भारतीय नागरिको आवाजाही की छूट दी गई है।लेकिन, तीसरे देश के नागरिको को हवाई उड़ान से ही आवाजाही करनी होगी।

जो बॉर्डर खोले गए हैं उनमें
पशुपतिनगर (इलाम), काँकडभिट्टा (झापा), रानी (मोरङ), माडर (सिरहा), गौर (रौतहट), वीरगन्ज (पर्सा), रसुवागढी (रसुवा), कृष्णनगर (कपिलवस्तु), बेलहिया (रुपन्देही), जमुनाह (बाँके), गौरीफन्टा (कैलाली), गड्डाचौकी (कञ्चनपुर), खलंगा/पुलाघाट (दार्चुला), झुलाघाट (बैतडी), खजुरगाछी (झापा), भन्टाबारी (सुनसरी), कुनौली (सप्तरी), जटही (धनुषा), इनर्वा (धनुषा), भिट्टामोड (महोत्तरी), मलंगवा (सर्लाही), बंकुल (रौतहट), मटिअर्वा (बारा), सिम्रौनगढ (बारा), त्रिवेणी (पूर्वी नवलपरासी), महेशपुर (पश्चिम नवलपरासी), तौलिहवा (कपिलवस्तु), कोइलाबास (दाङ), सुरजपुर (बर्दिया) र तातोपानी (सिन्धुपाल्चोक) शामिल हैं।

इसमे चीनी नागरिको को भी भारतीय नागरीको के तरह ही सशर्त आवाजाही की अनुमति मिली है।
बताया गया है कि पूर्व में भारत के 13 व चीन के 1 बॉर्डर पर ढील दी गई थी।जिस के साथ नए 16 यानी कुल 30 बॉर्डर पर आवाजाही की अनुमति दी गई है।

इसकी पुष्टि नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता चक्र बहादुर बूढ़ा ने की है।उनके मुताबिक,सम्बंधित जिलों के जिला प्रशासन कार्यालय को गुरुवार को ही सर्कुलर जारी कर दिया गया है।मंत्री परिषद की स्वीकृति के बाद ही यह निर्णय लिया गया है।

इधर,बॉर्डर पर हालात यतावत है।दोपहर के बाद इस बारे में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।फिलहाल,पर्सा जिला के अधिकारी कह रहे हैं कि सुचना मिली है। सर्कुलर मिलने के बाद ही निर्देश को कार्यान्वित किया जाएगा।बताया गया है कि फिलहाल,विभागीय स्तर पर सीमा व्यवस्थापन के मुद्दे पर बैठक जारी है।( क्रमशः )

(रिपोर्ट:गणेश शंकर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!