*रक्सौल स्थित शारदा कला केंद्र की प्रस्तुति पर मिली वाह वाही
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत गद्दी समेत क्षेत्रीय सांसदों ने शांति-सद्भाव का संदेश देते हुए गुब्बारा उड़ा कर किया।
।
इस अवसर पर भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने झंडोतोलन किया। और भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविद का संदेश पढ़ कर सुनाते हुए शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि भारत सरकार नेपाल समेत अपने पड़ोसी व मित्र राष्ट्र के प्रगति व समुन्नति के लिए हरेक सहयोग को प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में प्रदेश संख्या 2 के मुख्यमंत्री लालबाबू राउत ने बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में गणतन्त्र की मजबूती की कामना के साथ कहा कि क्षेत्र कि साझा समस्याओं का समाधान मिल जुल कर करने की जरूरत है।इससे नेपाल और भारत का सम्बन्ध और प्रगाढ़ होगा।उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जन स्तर सम्बन्ध है।जिसे तोड़ा नही जा सकता।
उन्होंने कहा कि सीमा बन्द रहने से परस्पर रिश्ता प्रभावित नही हो सकता।क्योंकि,यह रिश्ता धार्मिक, समाजिक,परिवारिक,आर्थिक समेत अन्य पहलुओं से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के विकास के लिए दोनो सरकार को पहल करने की जरूरत है।
इस अवसर पर सन्ध्या काल मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।जजिसमे बीरगंज के गौतम सेकेंड्री स्कूल,ज्ञानदा पब्लिक स्कूल,नेशनल इंफोटेक कॉलेज,कादम्बरी एकेडमी,संत जेवियर्स सेकेंडरी स्कूल,डीएवी आरबी केडिया स्कूल,दिल्ली पब्लिक स्कूल,भूतपूर्व सैनिक अमरदेवी सेकेंडरी स्कूल,बीरगंज आर्ट्स एकेडमी,रक्सौल के शारदा कला केंद्र समेत विभिन्न संस्था के कलाकारों ने ‘संदेशे आते हैं..’ दुश्मन को नही छोड़ेंगे…’वंदेमातरम ‘जैसे गीत-नृत्य के साथ भारतीयता व साझा संस्कृति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।इसमे रक्सौल के शारदा कला केंद्र के कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।जिसके लिए केंद्र की संचालिका शिखा रंजन के साथ डांस टीचर प्रिंस सोनी ,कलाकार अर्पित त्रिपाठी,रंजन गुप्ता,मिंटू कंस्कार आदि समेत कार्यक्रम के विभिन्न प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री व महावाणिज्य दूत ने मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।
मंच संचालन डॉ0 सूचित शर्मा व शिखा रंजन ने किया।स्वागत डिप्टी कौंसुल रमेश चतुर्वेदी ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश 2 के भौतिक पूर्वाधार विकास मन्त्री जितेन्द्र सोनल, निवर्तमान सांसद प्रदीप यादव, वीरगंज महानगरपालिका के नगर प्रमुख विजय सरावगी, प्रदेशसभा सदस्य रमेश पटेल, करिमा बेगम, भिमा यादव, सिंघासन कलवार,सीमा जागरण मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल,बीरगंज के सीडीओ आसमान तामांग,एसपी बेल बहादुर पांडे ,रक्सौल के के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के डीएसपी एके पंकज,कस्टम उपायुक्त आसुतोष कुमार सिंह समेत सीमा क्षेत्र के अधिकारी गण मान्य जन उपस्थित रहे।