आदापुर।(vor desk )। महुअवा ओपी में रक्सौल डीएसपी सह प्रशिक्षु आईपीएस सागर कुमार झा अध्यक्षता में शुक्रवार को क्रॉस बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की पुलिस व आर्म्ड फोर्स सहित भारतीय एसएसबी अधिकारियों की उक्त संयुक्त बैठक शुक्रवार को हुई।इस बैठक में दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय व सहयोग से तस्करी,अपराध व देशद्रोही गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए परस्पर सहयोग से कार्य करने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में सीमा पर सघन गश्ती के साथ ही प्रत्येक असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया गया।दोनों देशों की पुलिस व सुरक्षा बलों ने आपसी सामंजस्य व समन्वय बनाकर वैसे तत्वों को पकड़ने के लिए समन्वित प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक के दरम्यान शराब, मादक पदार्थ, हथियार तस्करी के रोकथाम हेतु दिशा-निर्देश दिए गए तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सूची का आदान-प्रदान भी किया गया।इस आशय की पुष्टि करते हुए डीएसपी सह प्रशिक्षु आईपीएस सागर कुमार झा ने कहा कि दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में सीमाई क्षेत्रों में शराब,मादक पदार्थो व असलहों की तस्करी आदि के रोकथाम व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान भी किया गया। इस बैठक में नेपाल आर्म्ड फोर्स व भारतीय एसएसबी के कमांडेंट सहित छौड़ादानों पुलिस अंचल निरीक्षक नित्यानंद राय व छौड़ादानो एसएचओ सहित महुअवा थानाध्यक्ष राम उदय शर्मा सहित नेपाल के पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।