रक्सौल।( vor desk )।कोरोना से मुक्ति के लिए कोविशिल्ड का टीका दूसरी बार सोमवार को भी लगाया गया।रक्सौल के अनुमंडल अस्पताल परिसर में बने पीएचसी के सत्र स्थल पर कुल 40 व शहर के एसआरपी हॉस्पिटल में बने सत्र स्थल पर 40 हेल्थवर्कर को टिका लगाया गया।
सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में खुद अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने खुद टिका लिया।उसके बाद यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,आईसीटीसी काउंसलर प्रकाश कुमार मिश्रा,संगणक अमरनाथ , फैमली प्लानिंग वर्कर नवल किशोर सिंह,जीएनएम राजननन्दिनी सिंह आदि ने टिका लिया।
उन्हें वैक्सिनेशन पदाधिकारी राज नन्दिनी सिंह व ज्योति कुंमारी ने टिका दिया।टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा।इसमे आशा कार्यकर्ता,जीएनएम,एएनएम आदि शामिल थी।जिन्होंने टिका लिया।उधर,एसआरपी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुजीत कुमार के देख रेख में 40 हेल्थ केयर वर्कर को टिका दिया गया।इसमे डॉ0 भावना कुमारी ने भी टिका लिया।
बताया गया कि दोनों केंद्रों पर कुल 80 हेल्थ केयर वर्कर को टिका दिया गया।उपाधीक्षक डॉ0 एसके सिंह ने बताया कि पहले टिका के 28 दिनों बाद दूसरा टिका लगेगा।
हेल्थवर्कर को टिका लगने के बाद फ्रंट लाइन वर्कर को टिका लगेगा।
उन्होंने बताया कि दो दिनों में कुल 170 हेल्थ केयर वर्कर को टिका लगा है।किसी को कोई समस्या की सूचना नही है।उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण अगले आदेश तक जारी रहेगा।इसी क्रम में मंगलवार को भी टिका करण किया जाएगा।
इधर,टिका लेने के बाद डॉ अमित कुमार ने कहा कि हमे गर्व है कि भारत सरकार ने स्वदेशी टीका ईजाद कर लिया और देश मे टिकाकरण शुरू हो गया है।अब भारत कोरोना मुक्त हो सकेगा, इसका हमे पूरा विश्वास है।
(रिपोर्ट-:राकेश कुमार )