रक्सौल।(vor desk)।जर्जर सड़क और बेतरकीब ढंग से वाहन परिचालन के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है।इसी क्रम में शनिवार को घोड़ासहन नहर सड़क के अंतर्गत रक्सौल-भेलाही सड़क से लगे चंदुली गांव के सामने नहर में एक एस्कॉर्पियो जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उक्त स्कोर्पियो भेलाही की ओर से रक्सौल की तरफ काफी तीव्र गति से जा रही थी,कि अचानक संतुलन बिगड़ा और उक्त घटना घटित हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम भी पहुँच गई। घटना के बाद स्कोर्पियों के ड्राइवर कुशल रूप से निकलने में सफल रहा।मजे की बात यह रही कि स्कोर्पियों नहर में घुसने के बाद पलटी नही,बल्कि,सीधे खडी रह गई। पुलिस के अनुसार चालक ने बताया कि स्कोर्पियों का स्टेयरिंग फेल कर गया, इसलिए घटना घटित हुई।बताया गया कि विपरीत दिशा से एक वाहन तेज गति में आ रही थी,जिससे दुर्घटना से बचाव के चक्कर मे यह घटना हुई।जबकि, दूसरी ओर ड्राइवर के नशा किये होने की चर्चा भी रही।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।