रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में शनिवार को कोविड 19 से बचाव के लिए कोविशिल्ड टिका लगाया गया।रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल परिसर व एसआरपी हॉस्पिटल में यह टीकाकरण शुरू हुआ।
उद्घाटन एसडीओ आरती व एसडीपीओ सागर कुमार झा ,बीडीओ सन्दीप सौरभ ,सीओ विजय कुमार आदि ने किया।अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसके सिंह व लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनन्द प्रकाश के नेतृत्व में टीका लेने पहुंचे लाभुकों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।
सुरक्षा गार्ड मुन्नी लाल की जांच के बाद ऑफ़िसर 1 नीतीश भारती ने आई कार्ड चेक कर पास दिया ।सबसे पहले जीएनएम अर्चना कुमारी (प्रथम )( 30 )को वैक्सिनेटर राजनन्दिनी सिंह ने टिका लगाया गया।उसके बाद उन्हें आवश्यक सलाह के बाद ऑब्जर्वेशन रूम ऑब्जरवेशन पदाधिकारी डॉ मुराद आलम के देख रेख में रखा गया।
उधर, शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी हॉस्पिटल में निदेशक डॉ0 सुजीत कुमार के देख रेख में टीकाकरण अभियान जारी रहा। टिकाकरण के बाद दोपहर तक किसी को कोई समस्या या शिकायत की सूचना नही है।
मौके पर डॉ राजीव रंजन,डॉ0 सेराज अहमद,डॉ अजय कुमार ,डॉ अमित जायसवाल,डॉ प्रकाश मिश्रा, कुमार,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार ,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, केयर के प्रियरंजन,एम एन ई जयप्रकाश, रवि सिंह ,जीएनएम फिरदौस आदि उपस्थित थे।( रिपोर्ट:गणेश शंकर/राकेश कुमार )