आदापुर।( vor desk )।आदापुर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ितों के समर्थन में श्यामपुर चौक पर जारी अनवरत धरना के बीच गुरुवार को रक्सौल डीएसपी सागर कुमार झा ने धरनास्थल पहुंच पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान बारी-बारी से पीड़ितों का बयान लेने के बाद डीएसपी के द्वारा मामले में अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरनार्थियों से वार्ता के दौरान धरना समाप्त करने की अपील की। साथ ही मामले में पीड़ितों से लिखित कार्यालय में आकर देने की बात कही। वहीं धरना पर डटे पीड़ितों के परिजनों व समर्थकों के द्वारा थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होने तक वैधानिक ढंग से अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही गई है।
इस बाबत पूछे जाने पर डीएसपी श्री झा ने दूरभाष पर बताया कि श्यामपुर चौक पर धरना जारी होने की सूचना उन्हें मिली है, जिसके बाद वे धरनास्थल पहुंच पीड़ितों से मामले में जानकारी हासिल कर कार्यालय पहुंचकर आवेदन देने की बात कही गई है। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कही। बता दें कि बीते दो जनवरी की देर शाम एक बाइक दुर्घटना के दौरान जख्मी युवक की सहायता में गए तीन युवकों के द्वारा स्थानीय थानाध्यक्ष पर थाना लाकर बर्बर तरीके से पिटाई के बाद उगाही का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद से पीड़ितों के समर्थन में आये स्थानीय लोगों के द्वारा थानाध्यक्ष के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से आंदोलन जारी है। इधर गुरुवार की शाम में पीड़ितों के समर्थन में जुटे लोगों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।