रक्सौल।( vor desk )।एसएसबी 47वीं वाहिनी एवं सभी समवाय में बुधवार को लोहड़ी का त्योहार बड़े ही हर्सोउल्लाष के साथ मनाया गया ।
एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने इस शुभ मौके पर कहा कि मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व उत्तर भारत में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है और इस त्यौहार को किसी न किसी नाम से मकर संक्रांति के दिन या उससे आस-पास भारत के विभिन्न प्रदेशों में कोई न कोई त्यौहार मनाया जाता है ।
मकर संक्रांति के दिन तमिल हिन्दू पोंगल का त्यौहार मनाते हैं । इस प्रकार लगभग पूर्ण भारत में यह विविध रूपों में मनाया जाता है ।
मकर संक्रांति की पूर्व संध्या को पंजाब, हरियाणा व पड़ोसी राज्यों में बड़ी धूम-धाम से लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है ।पंजाबियों के लिए लोहड़ी खास महत्व रखती है ।
वही साथ ही साथ संदीक्षा अध्यक्षा व संदीक्षा परिवार द्वारा लोहड़ी के गीतो के साथ, मेवे, रेवडियां, मूंगफली व अग्नि के चारो ओर चक्कर काटते हुए आग मे रेवड़ी, मूंगफली, खील, मक्की के दानों की आहुति व रेवड़ी, खील, गज्जक, मक्का खाने का आनंद लेकर पूरे खुशी से मनाया गया।
इस आंनद पर्व पर डिप्टी कमांडेंट एनेन्द्र मणि सिंह, इंस्पेक्टर मनोज शर्मा व अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे ।