रक्सौल।( vor desk )।रेलवे व नगर परिषद की बड़ी लापवाही सामने आई है।एक बुजर्ग की मौत ठंड व भूख से होने की सूचना है।बुजर्ग को अस्थाई आश्रय स्थल में सोमवार की सुबह मृत पाया गया।
यह मामला अहले सुबह सामने आने पर हड़कंप मचा।साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है।मौत पर लोग अधिकारियों को कोस रहे हैं।
सूचना पर नगर परिषद के एक कर्मी मृत्युंजय मृणाल भी पहुंचे और जांच पड़ताल के साथ आवश्यक प्रक्रिया शुरू की गई।
सूत्रों ने बताया कि एक तो रेलवे परिसर या इर्द गिर्द कोई अलाव की व्यवस्था नही है।दूसरी सूचना मिल रही है कि बुजर्ग भूखा था।जिस वजह से ठंड व भूख से मौत की चर्चा है।जिसकी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे के प्रवेश द्वार के पास ही वह बुजर्ग देखा गया था।जहां उसका एक कपड़ा भी पडा था।हालांकि,यह तस्दीक नही हुई कि बुजर्ग की मौत उसी स्थल पर हुई,या नगर परिषद द्वारा बनाये गए आश्रयस्थली शिविर में।लेकिन,जब मीडिया टीम पहुंची तो,शव शिविर में एक बेड पर देखा गया।जहां रेलवे व नगर परिषद के अधिकारी जांच व आवश्यक कार्रवाई में जुटे दिखे।
बता दे कि यह बिहार सरकार के नगर विकास विभाग के निर्देश पर गरीब,बुजर्ग यात्रियों व बेसहारा लोगों के लिए यह अस्थाई आश्रय स्थल स्टेशन परिसर में बनाया गया है।जिसके देख रेख में लापरबाही सामने आई है।यहां न तो देख रेख के लिए कोई अधिकारी या कर्मी मौजूद रहता है,बल्कि,अलाव व खाने की भी व्यवस्था नही दिखती।आम लोगों को प्रचार प्रसार के अभाव में जानकारी भी नही होती।यदि कोई पहुंचा,तो उसे एटेण्ड करने वाला भी कोई नही होता।