रामगढ़वा।(vor desk )।रविवार को पलनवा थाना क्षेत्र के भेलाही ओपी अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर शराब व मादक पदार्थ की तस्करी को नियंत्रित करने हेतु नेपाल के सीमावर्ती धोरे चौकी, परसौनी चौकी एवं अमर पट्टी चौकी के पुलिस एवं नेपाल ससस्त्र बल तथा एसएसबी भेलाही के पुलिस पदाधिकारी के साथ नो मैंस लैंड पर पलनवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में एक समन्वय बैठक आयोजित हुआ।
इस बैठक में विशेष रूप से शराब बंदी को सफल बनाने के साथ शराब व मादक पदार्थ की तस्करी को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने को ले कर गहन चर्चा व विचार विमर्श हुआ।
इस बाबत थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल पुलिस व सशस्त्र बल ने आश्वस्त किया है कि किसी भी कीमत में खुली सीमा के रास्ते शराब व गांजा नही जाने दिया जाएगा। इस पर नेपाली पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही इन्होंन बताया कि क्रॉस बॉर्डर क्राइम पर नियंत्रण हेतु चर्चा की गई। वही मौके पर पलनवा थानाध्यक्ष भेलाही एसएसबी के जवान, नेपाल पुलिस व नेपाल सशस्त्र बल मौजूद थे।