Monday, November 25

संयम व मुस्तैदी से टीकाकरण की परीक्षा में होना होगा उतीर्ण:बीडीओ सन्दीप सौरभ

*कोविन यानी कोविड पर विजय के लिए प्रखण्ड स्तरीय कार्य दस्ता बल की बैठक

*16 जनवरी से रक्सौल में शुरू हो सकता है कोविन टीकाकरण, पीएचसी में सभी तैयारी पूरी

रक्सौल।(vor desk )।’कोविन’यानी ‘कोविड पर विजय’ के मूलमंत्र के साथ रक्सौल पीएचसी में शनिवार को प्रखण्ड स्तरीय कार्य दस्ता बल ( बीएलटीएफ )की चौथी बैठक आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता रक्सौल के बीडीओ सन्दीप सौरभ ने की।उन्होंने इस मौके पर कहा कि कोविड एक लाइलाज बीमारी थी,लेकिन,अब हम इलाज की दिशा में बढ़ रहे हैं।कोविड वैक्सीन का ट्रायल फेज पूरा हो चुका है।जिले में तीन जगहों पर ड्राई रन का आयोजन भी किया जा चुका है।टीकाकरण के लिए स्थल चयन,मेडिकल टीम समेत अन्य आवश्यक तैयारी भी पूरी कर ली गई है। निर्देश मिलते टिकाकरण शुरू हो जाएगा।आगामी दिनों शुरू होने वाला टीकाकरण भी ‘परीक्षा’की तरह है।जिसमे संयम,धैर्य व मुस्तैदी से इसमे उतीर्ण होना है।ताकि,चरण बद्ध तरीके से शत प्रतिशत टिकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।इसके लिए टिका लेने वाले वर्ग को भी जागरूक करना व मानसिक रूप से तैयार करना जरूरी है।ताकि,प्रक्रिया व कोविड 19 के गाइड लाइंस से वे अवगत रहें।बेवजह कोई समस्या नही आये।
वहीं,जिला प्रति रक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोविन के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि कोविन को ले कर भ्रांतियों से बचने व लोगों को सचेत करने की जरूरत है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
वहीं,अनुमंडलीय असपताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एसके सिंह ने सभी के सहयोग की अपील के साथ कहा कि टीकाकरण की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।विभाग से हरी झंडी मिलते ही टिकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।टिकाकरण के पहले चरण में सरकारी व निजी हेल्थ केयर वर्कर को टिका लगाया जाएगा।इसके लिए रक्सौल में तीन सत्र स्थल चयनित किये गए हैं।प्रत्येक सत्र स्थल पर दो वैक्सीनेशन पदाधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मी,डाटा ऑपरेटर,पर्यवेक्षक व स्वास्थ्यकर्मी,सहयोगी आदि उपस्थित रहेंगे।मौके पर यूनिसेफ के एसएमसी डॉ0 धर्मेंद्र कुमार ने कोल्ड चेन स्टोरेज का निरीक्षण भी किया और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मुस्तैद रहने को कहा।बैठक में डॉ राजीव रंजन,डॉ सेराज अहमद, डॉ अमित जायसवाल,डॉ आरपी सिंह,डॉ अजय कुमार,डॉ प्रकाश मिश्रा,आईएमए के अध्यक्ष प्रदीप कुमार,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,यूनीसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,केयर के बीएम प्रियरंजन,नगर परिषद की उप सभापति रोहिणी शाह,भारत विकास परिषद के सचिव उमेश सिकरिया,लायन्स क्लब के अध्यक्ष रमेश मित्तल,,मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के सचिव दीपक कुमार, समेत बीआरपी हिर्देश कुमार,मो0 रेयाज सिद्दकी, लिटिल फ्लावर से कृष्णा यादव ,डंकन अस्पताल प्रशासक डॉ प्रभु जोसेफ माइकल,जामा मस्जिद के इमाम मो शाहिद ,एनएसएस के प्रभारी प्रो0 डॉ0 प्रदीप श्रीवास्तव, बप्पी साह, वार्ड पार्षद प्रेम चंद्र कुशवाहा ,जन जागरण संस्थान के राज कुमार पांडेय,पशुपालन विभाग से संचालक कुमार सुरेंद्र पांडेय,महिला पर्यवेक्षिका, मीरा कुमारी,अनिता कुमारी आदि शामिल थे।(रिपोर्ट:राकेश कुमार )।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!