फ़ोटो- अधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक
रामगढ़वा।(vor desk )।रामगढ़वा प्रखण्ड व अंचल के अधिकारी व,पीएचसी कर्मी अपने कार्यशैली में सुधार लाये वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहे ,व समय पर कार्यालय पहुंचें जिससे दूर से आये लोग समय पर अपना कार्य निपटा कर अपने घर चले जाये। उक्त बातें सुगौली के राजद विधायक ई शशि भूषण सिंह ने बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित कर्मियों व अधिकारियों से कही ।विधायक श्री सिंह ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को आम लोगो के काम में पारदर्शिता लाने को कहा। विधायक ने कहा मेरा पदाधिकारियों के साथ बैठक का उद्देश्य आम लोगो का काम मेरे विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी परेशानी न हो,विधायक ने कहा कि सरकार प्रायोजित कार्यक्रमो व योजनाओ का लाभ प्रत्येक गरीबो को मिले ।बैठक के दौरान विधायक ने मनरेगा पीओ से पशु शेड किस किस पंचायत में बना है उसकी लागत क्या है उसकी जानकारी दे ताकि उसकी जांच की जा सके ।बैठक के दौरान विधायक श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों व आवास पर्यवेक्षक से ग्रामीण आवास योजना 2018/19 की पूर्ण सूची व वर्तमान में प्रतीक्षा सूची उपलब्ध कराने की बात कही ।
वही प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारू ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया तो वही एमओ को राशन वितरण सही ढंग व पारदर्शिता के साथ वितरण करने की निर्देश दिया ।साथ ही उन्होंने एमओ को दिसम्बर व जनवरी माह का राशन सही वितरण करने की निर्देश दी।बैठक के अंत मे विधायक ने कहा कि यदि पदाधिकारी अपने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करेंगे तो कारवाई तय है।पहली बार प्रखण्ड कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ राकेश कुमार सिंह ,सीओ मणि भूषण कुमार,प्रभारी सीडीपीओ रीमा कुमारी, एम ओ अरविंद कुमार ,पंचायती राज पदाधिकारी रितेश वर्मा,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पप्पू कुमार बीसीओ राजीव रंजन तिवारी ,मनरेगा पीओ अश्विनी कुमार ,पीएचसी प्रभारी डॉ टीएच पाशा , बीईओ सत्य नारायण साह सहित सभी कर्मी व आमोद सिंह ,जय किशोर यादव,प्रखंड राजद अध्यक्ष झुनू पांडेय ,नुरूलेन खान ,रोहित प्रियदर्शी , मौजूद थे।