रक्सौल।(vor desk )।अंतर्राष्ट्रीय महत्व का व्यवसायिक केन्द्र होने के बावजूद रक्सौल का आज तक अपेक्षित विकास नहीं होने के फलस्वरूप मंगलवार को अनुमंडल सभागार में शहर के प्रमुख व्यवसायियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक हुई।जिसमे विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में तमाम बुनियादी सुविधा सहित रेल,सड़क,मेडिकल,शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में यथोचित सुविधा एवं समुचित विकास के लिए चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री रक्सौल के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने 10 सूत्री बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि इस पर ससमय विचार एवं क्रियान्वयन पर ठोस पहल हो तो निश्चित रूप से न केवल शहर की सूरत बदलेगी बल्कि इस शहर के नागरिकों एवं व्यवसायियों के हितों की भी रक्षा होगी ।
जिसमे दिन भर पूरे शहर में आवारा पशुओं के विचरण एवं इनके हिंसक होने से अभी तक कईयों की मृत्यु एवं बहुतों को घायल होकर अपना जमा पूंजी गंवानी पड़ी है। फलस्वरुप उपभोक्ताओं एवं आमलोगों को भारी परेशानी होती है ।इस समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद द्वारा महज खानापूर्ति किया जाता है।
वहीं,शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है।अमूमन बैंको एवं मॉलों के पास भी अपना कोई भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इंडियन आयल द्वारा भी स्टेशन रोड में टैंकरों को खड़ा किया जाता है।पार्किंग एवं गाड़ियों के उचित ठहराव की व्यवस्था नहीं होने से जाम की समस्या हमेशा रहती है।
इसी तरह पुरुष सहित विशेष तौर पर महिलाओं के लिए हाइजेनिक शौचालय/मूत्रालय की जगह-जगह व्यवस्था करने की नितांत आवश्यकता है।
तो, समूचे नगरपरिषद परिक्षेत्र को सीसीटीवी से लैस करना निहायत जरूरी है जिससे प्रशासन को कानून व्यवस्था संभालने में भी सहायता मिलेगी।
,इसी प्रकार शहर को पार्क,स्टेडियम, पुस्तकालय और नगर भवन की सुविधा से सुसज्जित करने पर गंभीरतापूर्वक विचार होना चाहिए।
इस बीच रक्सौल में जाम की मुख्य समस्या पर ध्यानाकर्षण कराया गया है। कहा गया कि जाम के जगहों और कारणों को चिन्हित किया जाए। शहर को जाम के जंजाल से मुक्ति के लिए और यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए रक्सौल में ट्रैफिक पुलिस बल की बहाली की जाए।यह सुविधा बहुत पूर्व में रक्सौल में थी।
इस तरह,मुख्य पथ पर नाला के ऊपर फुटपाथ का निर्माण हो।शहरी सड़क को बनाने के क्रम में सड़क को खोदकर बनाया जाय ताकि सड़क की ऊँचाई पहलेवाली ही रहें।
इसी क्रम में कहा गया कि नेपाली उपभोक्ताओं को कस्टम के पास कस्टम विभाग द्वारा अनावश्यक तंग किया जाता है जिसके कारण नेपाली उपभोक्ता रक्सौल आने से कतराते हैं।फलस्वरूप सरकारी राजस्व का भारी नुकसान भी होता है।
इस दौरान आपत्ति जताई गई कि प्रशासन द्वारा आहूत विभिन्न बैठकों में रक्सौल के व्यापारिक संस्था को नहीं बुलाया जाता है। इस कारण व्यापारी वर्ग प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित नहीं कर पाते हैं। रक्सौल के सभी विभागों को निर्देश होना चाहिए कि बैठकों में चैम्बर के प्रतिनिधि को आंमत्रित किया जाए।
बैठक में सामरिक एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण रक्सौल एयरपोर्ट को पुनः शुरू करवाने के लिए संबंधित आथोरिटी से पत्राचार करने की मांग की गई ।कहा गया कि हवाई सेवा शुरू होने से दोनों जिला के व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा गंभीर रूप से बीमार मरीजों के त्वरित उपचार के लिए भी सुगमता रहेगी। हवाई सेवा शुरू होने से न केवल भारत के लोगों से बल्कि नेपाल से आने-जाने वाले पर्यटकों से एयरपोर्ट राजस्व के हिसाब से भी फायदेमंद होगा।
उपरोक्त बिंदुओं पर अनुमंडल सभागार में उपस्थित शहर के व्यवसायियों के बीच चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक शिव पूजन प्रसाद, अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने जिला पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अपर समाहर्ता मोतिहारी और स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से रक्सौल की समुचित विकास हेतु सुझाव पत्र समर्पित करते हुए पुरजोर तरीके से मांग किया।
उपरोक्त बैठक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री रक्सौल के पदाधिकारियों एवं स्थानीय व्यावसायियों में
अरुण कुमार गुप्ता-अध्यक्ष, आलोक कुमार श्रीवास्तव-महासचिव, राजू कुमार गुप्ता-सचिव, राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव-कोषाध्यक्ष, ध्रुव नारायण श्रीवास्तव उर्फ बड़ा बाबू,लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया,शिव पूजन प्रसाद-संरक्षक, रजनीश प्रियदर्शी, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, राजू कुमार गुप्ता,हेमंत अग्रवाल, ध्रुव सर्राफ,अजय कुमार मस्कारा, सुरेश धनोठिया, अशोक कुमार सिन्हा आदि के साथ साथ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री रक्सौल के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया की भी उपस्थिति रही।
उपस्थित सभी व्यापारियों के साथ हुई बैठक के उपरांत विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा और अपर समाहर्ता (मोतिहारी) अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता और महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें रक्सौल के चहुँमुखी विकास की रूपरेखा तैयार की गई।
समीक्षा बैठक के बाद पौधारोपण पदाधिकारियों के साथ चैम्बर प्रतिनिधियों द्वारा कराया गया।