Sunday, November 24

कोविन वैक्सिनेशन को ले कर तैयारी पूरी, रक्सौल में बना तीन सत्र स्थल!

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित
रक्सौल ।(vor desk )।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल में कोविन टीकाकरण की सफलता हेतु सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्य दक्षता बल ( बीएकटीएफ)की बैठक आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ ने की ।बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ संदीप सौरभ ने कहा कि कोविन टीकाकरण को ले कर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।यह टिका पूर्णतः सुरक्षित है।टीकाकरण की सफलता हेतु सभी पदाधिकारी , संस्थाएं ,तथा समाज के हर वर्ग के लोगों से सहयोग और सक्रिय भागीदारी की भी आवश्यकता है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोविड टीकाकरण तीन चरण में लगाया जाएगा ।पहले चरण मेंं स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देना है।इसके लिए तीन स्थल का चयन किया गया है। प्रत्येक स्थल पर दो वैक्सीनेशन पदाधिकारी उपस्थित रहेगे। साथ ही उनके सहयोग के लिए सुरक्षा गार्ड,डाटा इन्ट्री अॉपरेटर,पर्यवेक्षक तथा सहयोगी भी उपस्थित रहेंगे।वैक्सीनेशन के लिए आम जनता को जागरुक करने के लिए आशा,सेविका,स्वंयसेवी संस्था,राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय योजना कर्मी और एसएसबी के जवान का भी सहयोग लिया जाएगा।

वहीं,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने कहा कि टिककाकरण की सफलता के लिए टिका लेने वालों को भी जागरूक करने की जरूरत है।साथ ही इसको ले कर फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान जरूरी है।जिसमे सबों का सहयोग अपेक्षित है।

जबकि,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य कोविड पर विजय है।इसलिए इस टीकाकरण अभियान का नामकरण ‘कोविन” किया गया है।सभी सरकारी व निजी हेल्थ केयर वर्कर के लिए यहां तीन सत्र स्थल पर टीकाकरण होगा।जिसके लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है।मेडिकल टीम व टीकाकरण दल का भी गठन कर दिया गया है।निर्देश मिलते ही टीकाकरण शुरू हो जाएगा।कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत यह टीकाकरण होगा।ताकि,सुरक्षित टिका लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मी फ्रंट लाइन वर्कर व अन्य वर्ग का टीकाकरण सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित कर सकें।

उधर आगामी 17 जनवरी से प्रारंभ होनेवाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर भी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एस .के सिंह के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कमिटी की बैठक हुआ। बैठक में नगर परिषद के .ई ओ गौतम आनंद, एसएसबी के सहायक कमांडेंट मनोज शर्मा, भारत विकास परिषद शाखा- रक्सौल के सचिव उमेश सिकारिया ,सदस्य विजय कुमार साह, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रो. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कैडेट कोर से रेयाज सिद्दिकी,नप की उप सभापति रोहिणी शाह,समाजसेवी बप्पी शाह,जनता दल यू के नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार,आईमए के अध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार,डॉ राजीव रंजन,डॉ आरपी सिंह,डॉ प्रकाश मिश्रा,डॉ0 प्रवीण कुमार,डॉ अजय कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक आशिष कुमार,कम्प्यूटर अमरनाथ,हेड क्लर्क रणजीत कुमार गुप्ता,केयरके बीएम प्रियरंजन,आईसीडीएस के प्रभु यादव, एलएस पुष्पा गुप्ता,अनिता कुमारी,मीरा कुमारी,, डंकन अस्पताल के प्रबन्धक चन्देश्वर सिंह व माईकल,एस. आर.पी अस्पताल के डायरेक्टर डा. सुजीत कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष रमेश मित्तल,मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के सचिव दीपक कुमार,प्रयास के अमित कुमार,जीविका के अजय कुमार, बीआरपी हिर्देश कुमार,कस्तूरबा स्कूल के राजीव कुमार दुबे सहित अनेक संघ संस्था के सदस्य उपस्थित थे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!