*प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रमुख रामबाबू राय की अध्यक्षता में हुुुई बैठक”
*60 से अधिक सड़क व नाला निर्माण की योजनानाएं पारित
* बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों के पतियों का रहा कब्जा
रक्सौल ( vor desk)।रकसौल प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रामबाबू राय की अध्यक्षता एवं बी डी ओ संदीप सौरव की उपस्थिति में आहूत प्रखंड पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई।जिसमें मनरेगा, पन्द्रहवां , पंचम एवं सातवां वित्त आयोग के कार्यान्वित योजनाओं में अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार देने का मुद्दा जोरदार ढंग से छाया रहा।
बैठक में पंचायत समिति सदस्य सुखाडी दास ने मनरेगा, पन्द्रहवां, पंचम एवं सातवां वित्त आयोग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं में अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार देने का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। वहीं पनटोका पंचायत के एकडेरवा गांव में जर्जर विधुत तारों को बदलने एवं बंद पड़े राजकीय नलकूपों को भी चालू कराने की मांगे रखी। जिस मामले में शीघ्र अग्रतर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
लौकरिया पंचायत के मुखिया अनिल सिंह ने लछनौता गांव स्थित मवेशी अस्पताल की चहारदीवारी करने एवं पंचायत के कई सड़कों के निर्माण का मुद्दा उठाया। जिस मामले में भी शीघ्र अग्रतर कार्रवाई करने पर सहमति बनी।
जबकि हरदिया मुखिया शंभू साह ने हरदिया पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण के लिए पांच कठ्ठा सरकारी जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद अब तक निर्माण नहीं कराये जाने का मुद्दा उठाया गया। जिस मामले में अग्रतर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
लक्ष्मीपुर लछुमनवा की मुखिया शैला देवी ने लक्ष्मीपुर लछुमनवा पंचायत के सौनाहा गांव के समीप त्रिवेणी नहर केनाल में हर साल आनेवाली बाढ़ में कटाव होने के बावजूद मरम्मत नहीं कराये जाने का मुद्दा उठाया।
जिस मामले में संबंधित विभाग से अग्रतर कार्रवाई कराने का निर्णय लिया गया।
हरदिया मुखिया शंभू साह ने हरदिया पंचायत में भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी सेंटर खोलने का मुद्दा उठाया। जिस मामले में संबंधित बैंक शाखा से बातचीत कर कार्रवाई कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से 60 से अधिक पन्द्रहवां, पंचम एवं सातवां वित्त आयोग से कार्यान्वित होनेवाली योजनाएं पारित की गई।
मौके पर बी ए ओ रविन्द्र कुमार, सी डी पी ओ रीमा कुमारी, जे एस एस मिथिलेश मेहता, बी सी ओ मुल्क नाथ तिवारी, बी पी आर ओ हसमुल्लाह अंसारी, मुखिया रामनारायण राय, सरिता देवी, मेनका चौरसिया, पंचायत समिति सदस्य नंदलाल सिंह, संजय सिंह, कृष्णा गुप्ता, बब्ली गुप्ता, जुमादिन देवान, नेसार अहमद सहित कई थे।
(रिपोर्ट:राकेश कुमार )