रक्सौल।(vor desk )।रामगढ़वा-सुगौली रेल खण्ड के बीच रविवार को माल ट्रेन की बोगी डिरेल हो गई।इससे घण्टों रेल परिचालन प्रभावित रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक,रामगढवा रैक पोआईंट से गिटी उतार कर लौटते वक़्त उक्त माल ट्रेन की बोगी डिरेल हुई।यह वाक्या रामगढवा स्टेशन से 100मीटर के बाद सुगौली रामगढवा के बीच चिकनी एवं भूमिहारी टोला के सामने हुई।जिसमें एक बोगी का चार पहीया उतर गया।सूचना मिलते ही रेलवे की अभियांत्रिक दल को बुलाया गया।ताकि,परिचालन जल्द सुचारू हो।
इस बाबत रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल पोस्ट के सब इंस्पेक्टर एके मिश्रा ने बताया की हाईड्रोलिक मशीन के जरिये अभियांत्रिक दल ने घण्टों की मशक्कत से माल ट्रेन की बोगी को वापस पटरी पर चढ़ाई।
रेल सूत्रों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे घटित हुई।जिससे डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन भी विलम्ब हुआ।आखिर यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जाएगी।
( रिपोर्ट:सन्दीप शाण्डिल्य )